यूपी – UP: जिस युवती ने दर्ज कराया दुष्कर्म का केस, उसको ही करना पड़ा गिरफ्तार…शातिर खेल का सच जान पुलिस भी सन्न – INA
आगरा के थाना एत्माद्दौला में दुष्कर्म का फर्जी केस लिखाकर युवक के परिवार से रुपयों की मांग करने के मामले में पुलिस ने दिल्ली की दो युवतियों को जेल भेजा है। वहीं दो की तलाश की जा रही है।
युवती की शिकायत के बाद युवक को भेजा था जेल
मुकदमा नौ अक्तूबर को लिखा गया था। पुलिस ने नुनिहाई में बांस-बल्ली का काम करने वाले अजय को जेल भेजा था। उसके परिवार से समझाैते के लिए 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। परिजन की शिकायत पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने जांच कराई। तब पूरा मामला खुल गया।
ये भी पढ़ें –
दिवाली की रात मासूम का कत्ल: मुंह में ठूंसा कागज और नमकीन का पाउच, नाक से बहता खून…खौफनाक वारदात से सहमे लोग