यूपी- UP: देवरिया में एक और मर्डर, बदमाशों ने करणी सेना के विशाल को भी मार डाला, नेहाल हत्याकांड में किया था प्रदर्शन – INA

करणी सेना के नेहाल हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन करने वाले विशाल की भी हत्या हो गई है. शनिवार की देर रात उसका शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला है. विशाल एकौना थाना क्षेत्र में होली बलिया गांव के रहने वाला था.सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समोगर निवासी नेहाल हत्याकांड के विरोध में धरना प्रदर्शन करने वालों में करणी सेना प्रमुख वीर सिंह और विशाल प्रमुख थे. अब उसका शव मिलने के बाद करणी सेना ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही करणी सेना के सदस्य नेहाल सिंह की हत्या हुई थी.इस घटना के विरोध में वीर सिंह वीरू और विशाल आदि ने खूब प्रदर्शन किया था और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी. अब विशाल की भी हत्या हो जाने के बाद पुलिस का कहना है कि दोनों घटनाएं आपस में कनेक्टेड हैं. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि शनिवार की रात विशाल को किसी ने फोनकर मिलने के लिए बुलाया था. जब काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू हुई. इस दौरान उसका शव खून से लथपथ हालात में सड़क के किनारे मिला.

छठ के दिन हुआ नेहाल का मर्डर

सूचना मिलते ही एसपी संकल्प शर्मा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना के बाद शव को कब्जे में लिया. उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस वारदात के संबंध में पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं. पुलिस इस इनपुट का सत्यापन कर रही है. पुलिस के मुताबिक छठ पर्व के दिन समोगर गांव के रहने वाले नेहाल सिंह को सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया गांव के पास बदमाशों ने गोली मार दिया था.

गिरफ्तारी ना होने पर आक्रोश

इस वारदात में नेहाल की मौत के बाद करणी सेना ने देवरिया में जमकर प्रदर्शन किया था. पुलिस इन दोनों घटनाओं को आपसी रंजिश मान रही है. बता दें कि देवरिया में अपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. जिले में आए दिन लूट, मारपीट और हत्या की वारदातें हो रही हैं. बावजूद इसके पुलिस मुकदमा दर्जकर महज खानापूर्ति ही करती रह जा रही है. इधर, आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर जिले में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. करणी सेना के पदाधिकारियों के मुताबिक नेहाल हत्याकांड में प्रदर्शन करने की वजह से ही विशाल की हत्या हुई है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News