यूपी – UP : देशभर से स्पेशल फोर्स में चुने गए 70 अग्निवीर, काशी के सबसे ज्यादा 11; छावनी के 110 युवा देंगे ट्रेनिंग – INA

बंगलूरू में कठिन प्रशिक्षण के बाद वाराणसी के 56 अग्निवीर में से 11 ही मानक पूरा कर पाए। सेना भर्ती कार्यालय के अफसरों ने बताया कि इसके बावजूद पैरा स्पेशल फोर्स के लिए पूरे देश से चुने गए 70 में से सर्वाधिक 11 अग्निवीर वाराणसी के हैं।
उधर, छावनी क्षेत्र के सेना भर्ती कार्यालय से 110 अग्निवीर ट्रेनिंग सेंटरों के लिए रवाना हुए। अगस्त में रैली के बाद 600 युवाओं का चयन किया गया था। पहले दिन 110 युवाओं को सिकंदराबाद और गोवा ट्रेनिंग सेंटर के लिए रवाना किया गया। बुधवार को नासिक और ऊंटी के लिए चयनित युवा रवाना होंगे। इसके बाद कर्नाटक के बेलगांव जाएंगे।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि परीक्षा और रैली के बाद बनारस सहित पूर्वांचल के 12 जिलों के 600 अग्निवीर के अलग-अलग पदों के लिए चयनित किया गया था।