भदोही जिले के ऊंज थाना क्षेत्र के मुंगरहा गांव के पास मंगलवार की दोपहर एक महिला अपनी दो साल की बच्ची के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। महिला अपने पति के साथ सूरत जाने की जिद पर अड़ी थी। दोपहर में पति से विवाद के बाद वह घर से निकली थी।
यह है मामला
अभोली के दानपुर पश्चिम पट्टी निवासी बुलेंदर बिंद की शादी प्रयागराज के मुंगराव गांव निवासी सर्वजीत बिंद की चौथे नंबर की बेटी लक्ष्मी देवी के साथ हुई थी। उनकी दो साल की बेटी रियांशी भी थी। बुलेंदर सूरत में शटरिंग इत्यादि का काम करता है। वहां उसके साथ दो अन्य दोस्त रहते थे, जिसमें एक की कुछ दिन पूर्व मौत हो गई थी।
इधर, बुलेंदर दिवाली पर घर आया हुआ था। जिसके बाद से वह घर पर ही था। उसके घर की माली हालत ठीक नहीं थी। जिसके कारण वह फिर से सूरत जाने की तैयारी में था। बुधवार को उसने सूरत जाने का टिकट कटाया था। बताया जा रहा है कि सूरत जाने के लिए वह जिले में ही कुछ काम कर पैसे जुटा रहा था। इधर, उसकी पत्नी लक्ष्मी (25) भी उसके साथ सूरत जाने की जिद कर रही थी।