यूपी – UP: पति को मारा… मासूम बच्चों का भी मार डाला, नहीं कांपे हाथ, मौत होने तक चाकू ले खड़ी रही; नीलम को मिली सजा – INA

Table of Contents

गोरखपुर के सहजनवां इलाके के सहबाजगंज में पति और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या के मामले में दोषी पाए जाने पर पत्नी नीलम को अपर सत्र न्यायाधीश अवनीश कुमार राय ने बुधवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। एक साल आठ माह पहले हुई इस जघन्य वारदात की दोषी नीलम पर कोर्ट ने 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

जानकारी के अनुसार, 26 फरवरी, 2023 की रात करीब 1:30 बजे नीलम ने अपने पति अवधेश गुप्ता (35) की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद सौतेले बेटे आर्यन (07) और आरव (06) को भी गर्दन रेतकर मार डाला। शोर सुनकर अवधेश की मां, छोटे बेटे सोनू के साथ वहां पहुंचीं। अवधेश जमीन पर गिरा पड़ा था और उसका गला कटा था। दोनों बच्चे बिस्तर पर थे, उनकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। 

बगल में नीलम गुप्ता चाकू लेकर खड़ी थी। अवधेश की पहली पत्नी रेनू की मौत के बाद उसने दूसरी शादी नीलम से की थी। घरवालों का आरोप था कि पहले ही दिन से नीलम जायदाद हथियाना चाहती थी। इसको लेकर हमेशा उसका अवधेश से झगड़ा भी होता था।

 


नहीं कांपे हाथ, मौत होने तक चाकू लेकर खड़ी रही
साल 2023 में तिहरे हत्याकांड से सहजनवां इलाका दहल गया था। पति को मारने के बाद दो मासूम बच्चों का गला रेतकर भी हत्या की दोषी नीलम के हाथ जरा भी नहीं कांपे, वह चाकू लेकर वहीं खड़ी रही। सहजनवां के सहबाजगंज वासी हैरान थे कि अकेली महिला आखिर कैसे इस तरह निर्मम हत्या कर सकती है। पुलिस ने भी नीलम के मोबाइल की जांच की, लेकिन इस घटना में कोई और लिप्त नहीं पाया गया।

 


एक तरफ हत्या के बाद अवधेश के परिजन आरोप लगाते रहे कि नीलम ने जायदाद के लिए पति और सौतेले बेटों की हत्या की है। वहीं नीलम का कहना था कि मेरी 12 साल की बेटी पर पति बुरी नजर रखता था। परेशान होकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पूछा कि बच्चों की हत्या आखिर क्यों की तो इसका नीलम के पास कोई जवाब नहीं था।


दोनों ने की थी दूसरी शादी
जानकारी के मुताबिक, सहबाजगंज निवासी अवधेश गुप्ता घर के पास चाट का ठेला लगाता था। इसकी पहली पत्नी रेनू की वर्ष 2019 में कैंसर से मौत हो गई। वर्ष 2020 में अवधेश ने संतकबीरनगर के धनघटा के मझगांवा की नीलम से दूसरी शादी की। नीलम के भी पहले पति की वर्ष 2012 में कैंपियरगंज सड़क हादसे में मौत हो गई थी। नीलम की एक बेटी थी और अवधेश के दो बेटे आर्यन और आरव थे। शादी के बाद सभी साथ रहने लगे। शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों के बीच विवाद होने लगा।


बेटी ने खोला था हत्या का राज
26 फरवरी को अवधेश और दो बच्चों की हत्या का आरोप परिजन नीलम पर लगा रहे थे। इसको लेकर पुलिस ने भी कई लोगों से पूछताछ की। सभी नीलम का ही नाम ले रहे थे। लेकिन अकेले नीलम मार सकती है, ये पुलिस को भी विश्वास नहीं हो रहा था। तब पुलिस ने नीलम की बेटी से पूछताछ की। नीलम ने बताया कि मैं भी उसी कमरे में सोई थी। मेरे सामने मां ने पिता को चाकू और डंडे से मारा इसके बाद भाईयों की गर्दन रेत दी।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News