यूपी- UP: पांच लाख मांगे, जान से मारने की धमकी; संभल में कांग्रेस नेता पर लगे आरोप; जानें पूरा मामला – INA

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर उनके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज हुआ है. पूरा मामला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा के गांव मौहम्मदपुर टांडा का है. एफआईआर के अनुसार संभल कोतवाली के गांव के शख्स का आरोप है कि वह अपने प्लाट की पुरानी बाउंड्रीबाल पर काम करवा रहा था. कांग्रेस जिलाध्यक्ष अपने भाई और सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने वहां चल रहे काम का विरोध किया.

गांव के शख्स का आरोप है कि उन्होंने निर्माण कार्य को करने के लिए पांच लाख की रंगदारी मांगी और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने कांग्रेस नेता पर पूर्व से आपराधिक मामले बताते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं उनके भाई समेत तीन लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है.

निर्माण को बताया अवैध

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने निर्माण को अवैध बताया और कहा कि उन्होंने परिवार समेत मौके पर धरना दिया था. वहीं, पिछले दिनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का भी एक केस दर्ज हुआ था. सदर कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा समेत तीन अन्य के खिलाफ प्लाट विवाद में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि विजय शर्मा ने पीड़ित देशराज सिंह को धमकाया.

तहरीर में यह जानकारी दी गई है कि मोहम्मदपुर के टांडा के रहने वाले देशराज सिंह ने प्लाट पर निर्माण शुरू किया था. पुलिस का कहना है कि देशराज ने 22 दिसंबर 2014 को गांव के ही श्यामलाल से प्लाट का बैनामा कराया था, जिस पर पहले से ही बाउंड्री बनी हुई थी. कुछ दिनों पहले निर्माण शुरू किया, तो इनके गांव के ही रहने वाले और कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, सुभाष शर्मा, सुधीश शर्मा अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने के लिए एसडीएम दफ्तर पर परिवार के साथ धरना भी दिया. लेकिन, एसडीएम और सीओ ने उन्हें वहां से उठा दिया

दोनों पक्षों से पूछताछ जारी

सदर कोतवाली के अनुज कुमार की तहरीर के आधार पर के दर्ज करते हुए अब जांच की जा रही है और साक्ष्य इकट्ठे किए जा रहे हैं. संभल सदर कोतवाली इलाके के टांडा का ये मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्यवाही के लिए दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं. विजय शर्मा और उनके भाइयों ने उनसे 5 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी. पीड़ित का कहना है कि जब उन्होंने यह राशि देने से इनकार किया, तो विजय शर्मा ने उन्हें प्लाट पर कोई निर्माण कार्य न होने देने की धमकी दी.

नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए लेने का आरोप
इससे पहले भी एक सिपाही के बेटे ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें केस दर्ज किया गया था. सिपाही के बेटे से 5.50 लाख रुपए ठगने का आरोप है. पुलिसकर्मी मुनीश गौड़ के बेटे नितीश गौड़ से रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 5.50 लाख रुपये ठग लिए. ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने एसपी से गुहार लगाई. एसपी के आदेश पर पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय शर्मा व चंदौसी की संस्कार बैली कॉलोनी की रक्षा रानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science