यूपी – UP: पाकिस्तान के नंबर से आया था कॉल, शिक्षिका नहीं समझ सकी चाल…चार घंटे की ऐसी प्रताड़ना; हार्ट अटैक से मौत – INA
आगरा में सहायक अध्यापिका को डिजिटल अरेस्ट कर एक लाख रुपये मांगे गए। चार घंटे तक उसे फोन पर धमकाया गया। बताया गया कि उसकी बेटी सेक्स स्कैंडल में पकड़ी गई है। रुपये नहीं दिए तो वो बदनाम हो जाएगी। सहायक अध्यापिका साइबर अपराधियों की चाल नहीं समझ सकीं। उन्हें हार्ट अटैक आया और जान चली गई। इस मामले की जांच में पुलिस को पता चला है कि जिस नंबर से कॉल आया, वो पाकिस्तान का है।