यूपी- UP: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, दो पक्षों में पथराव और फायरिंग, एक की मौत – INA

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में उस वक्त बवाल हो गया जब लोग दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए जा रहे थे. विसर्जन के जूलूस के दौरान दो समुदाए के लोग आमने-सामने आ गए. जानकारी के मुताबिक डीजे को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पथराव और फायरिंग होने लगी. विशेष समुदाए के लोगों का आरोप है कि विसर्जन यात्रा के जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी की जा रही थी. दोनों समुदाय में आपस में कहासुनी होने के बाद पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू हो गई. पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

बहराइच के हरदी के महसी महराजगंज में मूर्ति विसर्जन ते जुलूस में हुए बवाल में रेहुआ मंसूर निवासी 20 वर्षीय राम गोपाल समेत दो लोगों को गोली लगी है. वहीं जानकारी के मुताबिक राम गोपाल की मौत हो गई है. पत्थरबाजी और फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. वहीं लोगों ने विसर्जन यात्रा को रोककर महराजगंज के विरोध में बहराइच-सीतापुर हाईवे को जाम कर दिया. हाईवे जाम करने के बाद गुस्साए लोगों ने जगह-जगह आगजनी की गई. आगजनी के दौरान कई लोग घायल हुए हैं. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. सांप्रदायिक बवाल के बाद पुलिस लोगों से संयम बरतने की अपील कर रही है.

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश है कि उपद्रवियों की पहचान कर कठोरतम कार्रवाई करें. धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराएं. सीएम योगी ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन जारी रहे. सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को सुरक्षा की गारंटी दी जाए. प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहने के भी निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, उन्हें भी चिन्हित करें. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पथराव और फायरिंग में घायल हुए लोग

रेहुआ मंसूर निवासी 30 वर्षीय राजन भी गोली लगने से घायल हुए हैं. पत्थरबाजी में तिवारी पुरवा निवासी 22 वर्षीय सुधाकर तिवारी के सिर में चोट लगी है. सिपहिया प्यूली निवासी दिव्यांग 42 वर्षीय सत्यवान और 52 वर्षीय अखिलेश बाजपेई घायल भी घायल हुए हैं वहीं विसर्जन में शामिल लोगों ने हत्या के विरोध में मृतक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं विसर्जन के लिए जा रही सभी प्रतिमाओं को रोक दिया गया. वहीं पुलिस ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. बवाल के बाद इलाके में भारी तनाव है.

भारी पुलिस बल तैनात

एडीजी जोन और डीआईजी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. फायरिंग और पथराव के बाद इलाके में भारी तनाव है. मृतक के परिजन और विसर्जन में शामिल लोग आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. वहीं इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News