यूपी- UP: बारात में रास्ता भटक गया युवक,लोगों ने चोर समझ खंभे से बांधकर पीटा – INA

उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. देवरिया में एक युवक को खंभे में बांधकर लाठी डंडे और लात घूसों से जमकर पिटाई की गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तरकुलवा के पथरदेवा नगर पंचायत कस्बे सिनेमा रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में गोरखपुर से एक बारात आई हुई थी. मार खाने वाला युवक इसी बारात में बारातियों के साथ आया हुआ था.

Table of Contents

जानकारी के मुताबिक युवक रात को नशे की हालत में बारात से रास्ता भटक कर बगल के कुचया वार्ड नं 5 में एक शख्स के घर पहुंच गया और उसका गेट जोर जोर से खटखटाने लगा. ऐसे में जब शख्स ने दरवाजा खोला और अंजान युवक को देखा तो चोर चोर चिलाने लगा. इलाके में एक दिन पहले ही चोरी हुई थी. इस शोर को सुनकर काफी संख्या में वार्ड के लोग इकट्ठा हो गए.

युवक को खम्भे से बांधकर की पिटाई

पड़ोसियों ने पहले तो युवक को पकड़ा, इसके बाद युवक को पकड़कर बिजली के खम्भे में रस्सी से हाथ पैर बांध कर लाठी डंडो, लात घुसो से जमकर मारने पीटने लगे. कुछ लोगों ने युवक से उसके बारे में पूछा, लेकिन नशे की हालात में होने की वजह से वो क्या बोल रहा था किसी को कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. युवक की पिटाई का किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. साथ ही किसी किसी ने इस मामले की जानकारी तरकुलवा थाने को दी. ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाकर थाने ले गई.

परिजनों को दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि पिटाई से युवक को काफी चोट आई हैं. पुलिस ने मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी, जहां परिजन सुबह में तरकुलवा थाना पर पहुंचकर युवक को छुड़ाकर घर ले गए. पुलिस की जांच में भी ये मामला चोरी का निकलकर नहीं आया है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News