यूपी – UP: महिला हेड कांस्टेबल से छेड़छाड़… पुलिस ने पहले आरोपियों को छोड़ा, फिर पकड़ा; पढ़ें पूरी कहानी – INA

उत्तर प्रदेश के मेरठ से शर्मनाक खबर सामने आई है। हापुड़ रोड पीटीएस पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से ट्रेनिंग लेकर वापस लौट रही स्कूटी सवार महिला हेड कांस्टेबल से बाइक सवार तीन मनचलों ने मंगलवार शाम छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने के दौरान महिला स्कूटी से गिर गई। 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया, हालांकि बाद में उनको छोड़ दिया गया। मामला जब तूल पकड़ा और अधिकारियों तक पहुंचा तो पुलिस ने तीनों आरोपियों को आनन-फानन उनके घर से उठा लिया। एसएसपी ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

जानकारी के मुताबिक, हापुड़ रोड स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से मंगलवार शाम घर लौट रही स्कूटी सवार महिला हेड कांस्टेबल से संतोष हॉस्पिटल के पास सरेआम बाइक सवार तीन मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। आरोपी महिला पुलिस कर्मी के विरोध करने पर अभद्रता करने लगे। 

एक मनचले ने महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने का प्रयास किया। इस दौरान महिला स्कूटी से गिरकर चोटिल हो गई। लोगों ने तीनों मनचलों को पकड़ लिया। जिसके बाद एल. ब्लाक पुलिस चौकी पर तीनों आरोपियों को सौंप दिया। 


मामला थाना लोहिया नगर होने के चलते तीनों आरोपियों को लोहिया नगर थाने की पुलिस हिरासत में लेकर चली गई। जिसके बाद पुलिस ने यहां मामले को हल्के में लेते हुए तीनों को छोड़ दिया। अधिकारियों तक मामला पहुंचा और लोहिया नगर पुलिस की लापरवाही पाई गई। 

 


अधिकारियों से भी घंटों तक यह पूरा मामला छिपाए रखा गया। बाद में लोहिया नगर पु़लिस को एसएसपी की फटकार लगी तो वह हरकत में आई और आनन-फानन महिला हेड कांस्टेबल से तहरीर ले ली। 

 


जिसके बाद तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। वहीं दूसरी ओर महिला पुलिसकर्मी ने पति को फोन कर घटना की जानकारी दी। महिला पुलिसकर्मी का पति नोएडा में तैनात है।

 


तीनों आरोपी गिरफ्तार
इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। जिस पुलिसकर्मी की लापरवाही इस मामले में पाई जाएगी, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।-डा. विपिन ताड़ा, एसएसपी
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News