यूपी- UP: माफिया अशरफ का खास फिर जेल में, पार्षद की शिकायत पर पुलिस का एक्शन – INA
माफिया रहे अशरफ के साले सद्दाम के पार्टनर लल्ला गद्दी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जल निकासी बंद करने पर पार्षद ने लल्ला गद्दी की शिकायत पुलिस से की थी. लल्ला गद्दी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. लल्ला गद्दी पूर्व में बरेली जेल में बंद माफिया रहे अशरफ की मुलाकात में सेटिंग करता था. बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर के पार्षद अनीस सकलैनी ने ही लल्ला गद्दी की शिकायत पुलिस से की है.
प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी और माफिया अशरफ के साले सद्दाम का पार्टनर है लल्ला गद्दी. जब अशरफ जेल में बंद था उस वक्त लल्ला गद्दी अशरफ को जेल के अंदर सुविधाएं पहुंचाने के आरोप में जेल जा चुका है. इसी प्रकरण में लल्ला कई महीनों तक जेल में ही रहा. कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था. उसके बाद थाना बारादरी क्षेत्र की हजियापुर वार्ड 62 महमूद के पार्षद अनीस सकलैनी ने बारादरी पुलिस से बस्ती के कुछ लोगों की शिकायत की थी.
नाले का पानी रुका
पुलिस ने बताया कि अनीस ने कहा था कि यह दबंग लोग इस तरह से मिट्टी का भराव डलवा रहे हैं. जिससे नगर निगम के नाले का पानी रुक गया है. इससे हजियापुर क्षेत्र की एक बस्ती से होने वाली जल निकासी रुक गई है. बस्ती में जल भराव हो रहा है. आरोप हैं कि लल्ला गद्दी की शह पर दबंग मिट्टी भराव डलवा रहे हैं. शिकायत के आधार पर बारादरी पुलिस ने लल्ला गद्दी को गिरफ्तार कर शांति भंग में चालान कर दिया.
शांतिभंग में कटा चालान
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने इन माफियाओं पर निगरानी और बढ़ा दी है. बता दें प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड के बाद जब अशरफ और सद्दाम पर शिकंजा कसा तो लल्ला गद्दी की भूमिका भी सामने आई. तब लल्ला गद्दी पर बिथरी व बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. वह काफी समय से जेल में था वही पूरे मामले में बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि प्राथमिक जांच में दोषी मिलने पर आरोपी लल्ला गद्दी का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है.
Source link