यूपी- UP: ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला – INA

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के राजातालाब में तैनात थानाध्यक्ष अजीत कुमार को स्थानीय लोगों ने जमकर पीटा. उन पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगा है. दरअसल उनकी कार ने हरहुआ तिराहे पर एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो चालक देवी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा तब हुआ जब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा अपने परिवार के साथ बाबतपुर से वाराणसी की तरफ जा रहे थे.

थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा अपनी फैमिली के साथ कार से जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही वह हरहुआ तिराहे पर पहुंचे. उसी समय बड़ागांव थानाक्षेत्र के भटौली गांव निवासी देवी शंकर राय तिराहे पर अपना ऑटो लेकर अचानक बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगा. इसी दौरान कार से ऑटो में पीछे से टक्कर लग गई और ऑटो चालक घायल हो गया. कार चला रहे थानाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी किनारे खड़ी की और उतरकर ऑटो चालक को इलाज के लिए ले जाने लगे. तभी वहां भीड़ इकट्ठा हो गई. भीड़ ने थानाध्यक्ष के साथ मारपीट की.

थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप

इसके बाद घायल ऑटो चालक देवी शंकर को आसपास के लोगों ने इलाज के लिए दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय भेजा, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से घायल देवी शंकर राय को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. ऑटो चालक के परिवार वालों ने कार चालक थानाध्यक्ष पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने थानाध्यक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

पुलिसकर्मी ने किया बीच-बचाव

वहीं राजातालाब के थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा ने भी अज्ञात लोगों के खिलाफ उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. इस मारपीट और पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. इस दौरान बाकी पुलिसकर्मी बीच-बचाव करते हुए दिखाई दिए. फिलहाल हालात को काबू में कर लिया गया है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science