यूपी- UP: मेरठ के वसूलीबाज पुलिसकर्मी, खुद करते थे कंट्रोल रूम में झूठी कॉल; ऐसे हुआ खुलासा – INA

उत्तर प्रदेश के मेरठ में वसूलीबाज पुलिसकर्मियों के एक गिरोह का खुलासा हुआ है. 5 पुलिसकर्मियों का यह गिरोह डॉयल 112 में तैनात था. गश्त के दौरान ये पुलिसकर्मी खुद ही कंट्रोल रूम में झूठी सूचना देते थे और फिर खुद उस स्थान पर पहुंच कर वसूली करते थे. यही नहीं, वसूली के बाद ये लोग कंट्रोल रूम में फोन कर शिकायत को क्लोज भी करा देते थे. ऐसी ही एक झूठी सूचना के मामले में इस गिरोह का खुलासा हुआ है. वहीं मामला सामने आने के बाद एसएसपी मेरठ ने गिरोह में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र की पीआरबी में यह पांचों पुलिसकर्मी दो शिफ्टों में गश्त करते थे. ड्यूटी के दौरान ये खुद ही किसी राहगीर के फोन से कंट्रोल रूप में किसी अपराध की सूचना देते थे. चूंकि उस घटना स्थल के नजदीक इन्हीं की लोकेशन मिलती थी, इसलिए यह कंप्लेंट इन्हीं मिल भी जाती थी. इसके बाद ये उस स्थान पर जाकर अवैध वसूली करते और फिर कंट्रोल रूप में फोन कर कंपलेंट क्लोज करा देते थे. इन पुलिसकर्मियों की पहचान पीआरवी UP32DG 6343 पर दोनों शिफ्ट में तैनात यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, जितेन्द्र कुमार, चालक राजन, होमगार्ड सुशील कुमार के रूप में हुई है.

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक आरोपी पुलिसकर्मियों ने एक राहगीर के फोन से कंट्रोल रूम में फोन किया और कहा कि अवैध शराब बेची जा रही है. चूंकि घटना स्थल के आसपास इन्हीं पुलिसकर्मियों की लोकेशन मिल रही थी. ऐसे में इस कंपलेंट के बाद इन्हें इवेंट भी असाइन हो गया. थोड़ी देर बाद इन पुलिसकर्मियों ने मौके से कंट्रोल में फोन कर कंपलेंट क्लोज करा दिया. कह दिया कि सूचना फर्जी थी. इसके बाद कंट्रोल रूम से फीडबैक के लिए उस नंबर पर कॉल किया गया तो वह फोन बंद मिला.

ऐसे हुआ खुलासा

इसी प्रकार एक अन्य मामले में कंट्रोल रूप से फीडबैक कॉल आया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने कहा कि फोन उसने नहीं, बल्कि पुलिस वालों ने उसका फोन लेकर खुद किया था. इससे संदेह हुआ तो कंट्रोल रूम से एसएसपी मेरठ को सूचना दी गई. इस सूचना पर एसएसपी ने जांच कराई और पूरे मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने इन्हें सस्पेंट करते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

एसएसपी विपिन ताडा के मुताबिक गिरोह में शामिल पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने के साथ ही इनके खिलाफ सिविल लाइन थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसी प्रकार गिरोह में शामिल होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट आवश्यक कार्रवाई के लिए कमांडेंट को भेज दी गई है. उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ विधिक और विधाई एक्शन हो रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News