यूपी – UP: मेरठ में टूरिस्ट बस पर रिटायर्ड फौजी ने की अंधाधुंध फायरिंग… मसूरी से घूम कर आ रहा था छात्रों का ग्रुप – INA

मेरठ के मोदीपुरम में नेशनल हाईवे 58 पर रविवार देर रात रिटायर्ड फौजी ने टूरिस्ट बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। घटना के समय टूरिस्ट बस में कॉलेज के लगभग एक दर्जन से अधिक छात्र थे। गोलियां चलाते ही छात्रों में दहशत फैल गई। 

भगदड़ के दौरान एक छात्र के पेट से गोली छूकर निकल गई। जिससे छात्र लहूलुहान  हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस में आरोपी को मौके से हिरासत में लेकर थाने आ गई।

थानाध्यक्ष मुन्नेश सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज के छात्र अंश, राजवीर, नील, हृदय गुप्ता, दिव्यांश, बगेश सहित एक दर्जन से अधिक छात्र 14 नवंबर को घूमने के लिए ट्रैवल बस बुक कर मंसूरी गए थे। सभी लोग रविवार देर रात ट्रैवल बस से वापस ग्रेटर नोएडा जा रहे थे। 

ट्रैवल बस चालक अनुज गुर्जर ने बताया कि पल्लवपुरम फेस दो के सामने फ्लाईओवर के ऊपर एक वैगनआर चालक जोमैटो वाले से अभद्र व्यवहार कर रहा था। जिसका छात्रों में चालकों में विरोध जताया था। आरोप है कि गुस्साए युवक ने छात्रों के ऊपर लाइसेंसी पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। 


फायरिंग होते ही छात्रों में हड़कंप मच गया। छात्र जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे। इस दौरान एक गोली छात्र हृदय गुप्ता के पेट को छूकर निकल गई। जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के दौरान हाइवे पर भी दहशत का माहौल हो गया। 

 


पीड़ित छात्रों के अनुसार, आरोपी के सिर पर खून सवार था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान नितिन सिरोही सुपरटेक कॉलोनी थाना पल्लवपुरम के रूप में हुई। 


आरोपी आर्मी से रिटायर्ड है, और वर्तमान में एक प्राइवेट गार्ड के रूप में नौकरी कर रहा है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आरोपी हिरासत में है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science