यूपी – UP: यहां दौड़ी साइकिल तो कमल भी खिलखिलाया, बस्तियों के 60 हजार वोट तय करेंगे जीत-हार; चुनाव में हुए ये 3 विवाद – INA

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर कुल 48 मतदान केंद्रों के 275 बूथों पर बुधवार को मतदान हुआ। इसमें पूरी तरह से मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के 75 बूथों पर 61,787 वोटों में से 34,629 वोट पड़े, जो 56.08 प्रतिशत है। वहीं, हिंदू व मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में कुल 1,96,231 मतदाताओं में से 95,502 ने वोट डाले। इन क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 48.66 रहा।
इनमें बस्तियों का वोट भी शामिल है, जहां करीब 60 हजार मतदाता हैं। इन मतदाताओं का रुख जिस पार्टी की ओर होगा उसे ही जीत हासिल होगी। माना जा रहा है कि हार-जीत पांच से 10 हजार वोट के बीच होगी।
विधानसभा क्षेत्र के सबसे चर्चित मतदान केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज में कुल 26 बूथ बनाए गए थे। इस हिसाब से पूरे विधानसभा क्षेत्र का सबसे ज्यादा बूथ वाला मतदान केंद्र रहा। आमतौर पर यह मुस्लिम क्षेत्र के मतदाताओं का गढ़ माना जाता है। 
यहां पर 52 से लेकर 62 प्रतिशत तक मतदान होता रहा है, लेकिन इस बार यहां सिर्फ 41.15 प्रतिशत वोट पड़े हैं। यहां पर कम वोटिंग होने की एक खास वजह यह भी रही कि बड़ी संख्या में पुलिस की पहरेदारी और बीच-बीच में दोनों पार्टियों की तरफ से हंगामा हुआ, जिस कारण मतदाता घरों से कम निकले। 


यहां से आईं सबसे ज्यादा शिकायतें
वोट न डाल पाने की सबसे ज्यादा शिकायतें भी इसी मतदान केंद्र से आई। राजकीय इंटर कॉलेज के सभी बूथों पर कुल 11,274 वोट पड़े, जबकि यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या 27,392 है। इसके अलावा सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के 49 बूथ और हैं, जहां पर सिर्फ मुस्लिम मतदाता ही वोटर हैं। यह सभी बूथ हलीम कॉलेज से लेकर कंपोजिट विद्यालय, हलीम मुस्लिम चुन्नीगंज तक स्थित हैं। 


यहां 70 प्रतिशत से अधिक पोलिंग
इनमें चमनगंज के सात बूथों पर 64 प्रतिशत से 74 प्रतिशत मतदान हुआ है। इससे अलग यदि विधानसभा क्षेत्र के हिंदू बहुल क्षेत्र की बात करें तो वहां कई ऐसे बूथ हैं, जहां पर 70 प्रतिशत से अधिक पोलिंग हुई है। इनमें कम्युनिटी सेंटर इलेक्ट्रिक मार्केट नेहरू नगर बूथ शामिल है, जहां 70.03 प्रतिशत वोट पड़ा। इसी तरह, प्राइमरी विद्यालय नेहरूनगर में 67.97 प्रतिशत वोट पड़ा। इसके अलावा कालपी रोड के एनएमपी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के बूथ पर 72.46 प्रतिशत वोट पड़ा है।


चुनाव में खड़े हुए ये तीन विवाद
मतदान प्रतिशत पर पड़ा असर

पुलिस की सख्ती की वजह से कई जगह विवाद खड़े हुए। सीसामऊ विधानसभा के उपचुनाव में सख्ती का असर मतदान प्रतिशत पर पड़ा। सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक महज 49.13 फीसदी ही मतदान हुआ।


कई रास्तों पर की गई बैरिकेडिंग
मतदान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई मतदान केंद्रों से कुछ दूरी पर बैरिकेडिंग लगाई गई थी। इस वजह से कुछ केंद्रों पर मतदाताओं को घूम-घूमकर आना पड़ा या फिर बिना वाहन के वोट डालने पहुंचे।
 


परिवार के सदस्यों का नाम नहीं
कई मतदान केंद्रों में कई लोगों ने मतदाता सूची में नाम न होने की शिकायते कीं। उनका कहना था कि परिवार में अन्य लोग नाम होने से वोट दे सके, लेकिन उनका नाम सूची से गायब था। यह समस्या पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में नहीं आई थी।
 


चुनाव के टर्निंग प्वाइंट
भाजपा प्रत्याशी पर पथराव की खबर ने बदला मिजाज

चुनाव में पहला टर्निंग प्वाइंट उस वक्त आया जब खबर फैली कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के वाहन पर सपाइयों ने पथराव कर दिया है। इसके बाद भाजपा समर्थक वे वोटर बाहर निकल पड़े जो आलस्य की वजह से घर में बैठे थे।
 


दरोगाओं के निलंबन के बाद माहौल बदला, मतदान बढ़ा
सपा मुखिया अखिलेश यादव के निर्वाचन आयोग को ट्वीट करने के बाद दो दरोगाओं के निलंबित होने की खबर आई। इसके बाद जगह-जगह बैरिकेडिंग और पोलिंग स्टेशनों के बाहर खड़े पुलिसवाले ढीले हुए और लोग बड़ी संख्या में मतदान करने निकल पड़े।
 


सीसामऊ विस में पड़े वोटों का प्रतिशत…

समय             2024               2022
9 बजे     5.73%     3.05%
11 बजे     15.91%    18.54%
1 बजे    28.53%     30.52%
3 बजे     40.29%     43.40%    
5 बजे     49.03%    53.65%
फाइनल     49.13%     57.15%


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News