यूपी- UP: विपक्ष के इशारे पर काम करती है सरकार… वाराणसी में घाटों की सफाई नहीं होने पर अखिलेश का तंज – INA

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव में अब महज चंद रोज ही बचे हैं, उससे पहले जमकर आरोप प्रत्योरोप लगाए जा रहे हैं. जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्ची के मुखिया अखिलेश यादव ने राज्य की बीजेपी सरकार
पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए छठ पर्व की तैयारियों को लेकर सरकार पर हमला किया है.

सपा प्रमुख ने एक वीडियो शेयर किया है जो कि गंगा घाट का है. ये घाट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस का है. अखिल्श यादव ने वीडियो के कैप्शन में लिख है’ देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में छठ पर्व के संदर्भ में तथाकथित डबल इंजन की भाजपा सरकार में गंगा घाट की तैयारियों का कच्चा चिट्ठा. अखिलेश ने घाट पर की जा रही तैयारियों पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि
– सिल्ट तक हटी नहीं
– स्ट्रीट लाइट लगी नहीं
– आपदा प्रबंधन नदारद
-सीवर का समाधान नहीं
– भीड़-नियंत्रण व्यवस्था शून्य

अखिलेश का बीजेपी पर तंज

इसके आगे उन्होंने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि ‘वैसे सरकारी फाइलों में सारा आवंटित बजट खर्च हुआ दिखाया जा चुका होगा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी राज में बस फाइलें साफ है, बाकी सब जगह भ्रष्टाचार का कूड़ा करकट बिखरा हुआ है. उन्होंने आगे कहा ‘देखिएगा, भंडाफोड़ की ये पोस्ट प्रकाशित होते ही सब कुछ कैसे झटपट चुस्त-दुरुस्त हो जाएगा. देश के इतिहास में ये पहली सरकार है, जो विपक्ष के कहने पर काम करती है. BJP सरकार आपका काम करने का समय शुरू होता हैअब!…

छठ पर्व की तैयारियों पर सपा प्रमुख ने उठाए सवाल

सपा प्रमुख ने कहा कि नगर निगम ने सिल्ट हटाने के लिए 30 अक्टूबर तक की डेड लाइन दी थी. लेकिन अभी तक यहां से सिल्ट पूरा तरह से साफ नहीं हुई हैं, जिसकी वजह से छठ पर्व मनाने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि घाट पर सीवर और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत का काम भी अभी तक नहीं कराई गई है.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News