यूपी – UP: शादी के आठ माह बाद पता चली पत्नी की ये बुरी आदत, इंजीनियर पति ने उठाया ऐसा कदम…सन्न रह गया परिवार – INA

आगरा में इंजीनियर का उसकी पत्नी से शादी के आठ महीने बाद ही विवाद शुरू हो गया। पति के मुताबिक पत्नी को फोन बहुत बुरी लत है। वहीं पत्नी का आरोप है कि पति ने उसे आईफोन नहीं दिलाया, जिसकी वजह से उसका मजाक बनता है। इसी बात पर पत्नी खफा हो गई। मारपीट की नौबत आने पर पत्नी मायके पहुंच गई। पुलिस से शिकायत करने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। बृहस्पतिवार को काउंसलर ने दोनों पक्षों को बुलाया। बात नहीं बनने पर अगली तारीख दे दी गई है।
ये भी पढ़ें –
UP: दुल्हन बनने को युवती आई आगरा…दूल्हा बना हैवान, कमरे में कर लिया कैद; दोस्त को बुलाकर बारी-बारी लूटी आबरू