यूपी – UP: शादी के आठ माह बाद पता चली पत्नी की ये बुरी आदत, इंजीनियर पति ने उठाया ऐसा कदम…सन्न रह गया परिवार – INA

Table of Contents

आगरा में इंजीनियर का उसकी पत्नी से शादी के आठ महीने बाद ही विवाद शुरू हो गया। पति के मुताबिक पत्नी को फोन बहुत बुरी लत है। वहीं पत्नी का आरोप है कि पति ने उसे आईफोन नहीं दिलाया, जिसकी वजह से उसका मजाक बनता है। इसी बात पर पत्नी खफा हो गई। मारपीट की नौबत आने पर पत्नी मायके पहुंच गई। पुलिस से शिकायत करने पर मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा। बृहस्पतिवार को काउंसलर ने दोनों पक्षों को बुलाया। बात नहीं बनने पर अगली तारीख दे दी गई है।

ये भी पढ़ें –  
UP: दुल्हन बनने को युवती आई आगरा…दूल्हा बना हैवान, कमरे में कर लिया कैद; दोस्त को बुलाकर बारी-बारी लूटी आबरू

 


आठ महीने पहले हुई है शादी 
दंपती की शादी आठ महीने पहले हुई थी। पति इंजीनियर है। पत्नी का आरोप है कि उसने शादी के पांच महीने बाद पति से आईफोन की मांग की। पति तब कुछ नहीं बोले लेकिन सास और अन्य ससुराल वाले मोबाइल वाली बात को लेकर मजाक बनाने लगे। उन्होंने फिर पति से कहा तो मोबाइल के लिए नाराज हो गए। कहा जो मिला है उसे चलाओ, दूसरा नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें –  सौतेला भाई बना हैवान: घर में तीन दिन तक बंधक बनाकर रखी बहन, हर रात लूटी अस्मत…मां गई थी मायके

 


मारपीट तक की आ गई नौबत 
बात बढ़ने पर पति ने पिटाई लगा दी। इसके बाद से वो मायके में है। दो महीने गुजर गए। न तो पति लेने आया न आईफोन दिलाया। इस वजह से पुलिस से शिकायत की। उधर, पति का आरोप है कि पत्नी जब देखो तब फोन में लगी रहती है। घर का काम करने को बोलो तो झगड़ा करती है। बात-बात पर मायके वालों की धमकी देती है।

ये भी पढ़ें –  UP: धंस गई धरती, फट गई छत… जैक पर टिके 146 घर; आगरा के इस इलाके में इसलिए 1700 मकानों पर आई आफत
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News