यूपी- UP: सफेद कुर्ता, काला चश्मा और पजामा… पहन स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, प्रिंसिपल ने कर दिया आउट; – INA

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में टीचर को कुर्ता पायजामा और काला चश्मा लगाना महंगा पड़ गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने टीचर पर अनुशासनहीनता के चलते कार्रवाई की है. इस मामले में टीचर को निलंबित कर दिया गया है. टीचर के निलंबन से स्कूल के छात्र काफी गुस्सा हो गए. स्टूडेंट के बीच में लोकप्रिय टीचर के निलंबन के बाद छात्राओं ने स्कूल का गेट बंद करके जमकर सड़क पर हंगामा किया और टीचर को बहाल करने की मांग की काफी देर तक हंगामा चलता रहा. इसके बाद पुलिस बुलाई गई तब वहां मौजूद बच्चों को समझाकर वापस भेजा गया.

यह पूरा मामला ठठिया के सुरसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज का है. विद्यालय के प्रबंधक अशोक कटियार ने स्कूल में तैनात भूगोल के टीचर पवन कुमार को विद्यालय में अनुशासनहीनता के चलते निलंबित कर दिया. टीचर के निलंबन होने के बाद स्कूल की छात्राओं ने विद्यालय के गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. छात्राओं ने स्कूल का मुख्य गेट बंद कर दिया और सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगी.

उनकी पढ़ाई से मिल रही बेहतर राह

छात्राओं ने आरोप लागाया कि स्कूल के प्रबंधक ने उनको बेवजह ही निलंबित कर दिया है. वह बहुत अच्छे टीचर हैं. उनकी पढ़ाई से हम लोगों को एक बेहतर राह मिल रही है. गलत तरीके से हमारे टीचर को निलंबित कर दिया गया है. वहीं एक छात्रा ने आरोप लगाया कि एक दिन गुरुजी स्कूल में कुर्ता पायजामा और काला चश्मा लगाकर आ गए थे. बस इसी बात से नाराज होकर स्कूल के प्रबंधक ने उनके ऊपर अपनी टीस निकालते हुए अनुशासनहीनता की कार्रवाई कर दी और उनको सस्पेंड कर दिया.

वहीं छात्रों का हंगामा बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने पुलिस को बुलाया कि छात्राएं लगातार नारेबाजी कर रही थीं. पुलिस पहुंचने के बाद छात्रों ने और तेज नारेबाजी शुरू कर दी और टीचर को बहाल करने की मांग की. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्राओं को बहुत देर तक समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्राएं कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं.

हमारे टीचर को वापस लाया जाए

उनकी सिर्फ यही मांग थी कि टीचर को बहाल कर दिया जाए, जिसके बाद जैसे-तैसे छात्राओं को समझा बुझाकर मामले को शांत करवाया गया. वहीं मामले पर जब विद्यालय के प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन न मिल सका. वहीं निलंबित टीचर का फोन बंद मिला मामले पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पूरन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रशासन ने टीचर को अनुशासनहीनता के चलते निलंबित किया था. छात्राओं ने जो विरोध किया है उसकी भी सूचना मिली हुई है. वहीं अब पूरे मामले में जांच की जा रही है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News