यूपी- UP: सिर्फ कहते नहीं करते हैं…! कॉन्स्टेबल ने महिला से की थी छेड़छाड़, मामले में मिसाल बना कन्नौज SP का फैसला – INA

यूपी के कन्नौज जिले में एसपी अमित कुमार आनंद ने एक बड़ा एक्शन लिया है. एसपी अमित कुमार ने एक सिपाही पर ऐसी कार्रवाई की जिसके बाद पूरे जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आज से पहले ऐसी कार्रवाई किसी भी पुलिस कर्मी पर कभी नहीं हुई है. एक पुलिस सिपाही पर आरोप था कि उसने एक महिला के साथ अभद्रता की थी जिसकी जांच में सिपाही दोषी पाया गया. इसके बाद एसपी ने कड़ा कदम उठाते हुए ना तो उसे लाइन हाजिर किया और ना ही सस्पेंड, बल्कि सीधे एसपी ने उसकी पुलिस सेवा से बर्खास्तगी कर दी.

पूरा मामला तलाग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बीते 6 अक्टूबर को आरक्षी दलित महिला के घर गया था. उसके घर जाने के बाद महिला ने आरक्षी पर ये आरोप लगाया था कि उसने महिला को खींचते हुए चारपाई पर बैठाया और गले में पड़ा मंगलसूत्र तोड़ते हुए धमकाया कि चुप रहो वरना तुम्हारे पति को दुष्कर्म और हत्या के केस में फंसा दूंगा. इसके बाद महिला और आरक्षी के बीच में हाथापाई भी हुई. शोर सुनकर आसपास के लोगों के आने पर सिपाही वहां से भागने लगा. इस दौरान वो चबूतरे से गिर पड़ा जिससे आरोपी सिपाही घायल हो गया.

महिला ने अभद्रता करने का लगाया आरोप

घटना के बाद आरोपी सिपाही को घायल अवस्था में तलाग्राम स्वास्थ्य केंद्र से इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उधर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक, दो बच्चों के साथ महिला घर पर अकेली रहती है. तालग्राम नगर के एक मोहल्ला निवासी दलित महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है. महिला ने आरोप लगाया कि तलाग्राम थाने की पीआरबी में तैनात आरक्षी उमेश चंद्र नशे में धुत होकर मोहल्ले के एक युवक के साथ घर में घुस आया. पति को दुष्कर्म और हत्या के केस में फंसाने की धमकी देते हुए उसने महिला के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. वहीं मामले पर गांव वालों के आने के बाद आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया.

मामले में दोषी पाया गया आरोपी सिपाही

घटना के बाद पीड़िता ने एसपी कन्नौज अमित कुमार आनंद से मामले की शिकायत की. एसपी ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित करते हुए मामले में जांच करवाई. दो दिनों तक चली जांच में आरोपी सिपाही को मामले में दोषी पाया गया जिसके बाद कन्नौज पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने एक बयान जारी करते हुए आरोपी सिपाही उमेश चंद्र को पुलिस सेवा से बर्खास्त करते हुए कहा कि इन पर बर्खास्तगी के साथ-साथ विभाग के द्वारा अन्य कार्रवाई करने के लिए भी अनुमति दे दी गई है. एसपी ने महिला संबंधित किसी भी तरह के अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे करने वाला खुद पुलिसवाला ही क्यों ना हो.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News