यूपी – UP: सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है… डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का अखिलेश पर शायराना तंज – INA

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद रविवार को दिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर शायराना अंदाज में पलटवार करते हुए कहा कि ‘सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है, सैफई घराने में हर शख्स परेशान सा क्यों है।’ उन्होंने कहा कि सपा के पैरों तले जमीन खिसक चुकी है और अखिलेश यादव इस हार को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। डिप्टी सीएम रविवार को पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सपा के नेता गुंडई और अराजकता के लिए जाने जाते हैं। कन्नौज, अयोध्या और करहल की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब सपा के नेता दलित और ओबीसी महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं, तब अखिलेश यादव की जुबान नहीं खुलती है। सपा नेताओं का ध्यान केवल माफियागीरी, संपत्तियों पर कब्जा और महिलाओं की इज्जत-आबरू को खतरे में डालने पर रहता है। अखिलेश झूठे वादों से जनता को भ्रमित करते हैं। इन लोगों ने लोकसभा चुनाव में संविधान पर खतरा बता जनता को बरगलाया और महिलाओं को 8-8 हजार रुपए देने की बात कही थी। जनता इनकी असलियत जानती है।
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव: ‘बंटेंगे तो कटेंगे, एक हैं तो सेफ हैं’ का नारा चला, योगी की आक्रामक छवि से फायदा; ऐसी रही रणनीति
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव परिणाम: सीएम के काम पर लगी मुहर, दो सीटों पर सिमटी सपा, कहीं 31 तो कहीं 33 साल बाद जीती भाजपा
संविधान की बात करने वाली सपा ने लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमेशा हमला किया है। इनको लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है। लोकसभा चुनाव में ईवीएम अच्छी थी तब निर्वाचन आयोग अच्छा काम कर रहा था। इनका मूल वोटर इनसे दूर जा चुका है। पिछड़ा और दलित समाज सपा को छोड़ चुका है। मुसलमान को भी यह सिर्फ वोटर समझते है। कुदरंकी में इनके प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई है। एसी कमरों में बैठकर राजनीति करने वाले लाल टोपी वालों के काले कारनामे जनता जान चुकी है।
किसी अल्पसंख्यक को सीएम बनाएंगे अखिलेश
उन्होंने सवाल किया कि अल्पसंख्यकों के वोट के सहारे सत्ता में आने वाली सपा के मुखिया अखिलेश यादव क्या कभी किसी अल्पसंख्यक को मुख्यमंत्री बनाएंगे। सपा केवल वोट लेकर ठगने का काम करती है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर और लोक कल्याण के बेहतर कार्य हो रहे हैं। प्रदेश तेजी से विकास के पथ . बढ़ रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News