यूपी- UP: 7 महीने की बच्ची को उठाकर ले गई बुर्के वाली महिला, पुलिस ने 30 घंटे में ढूंढ निकाला – INA

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र के बावली गांव से 7 महीने की बच्ची को एक बुर्का पहने हुए महिला उठाकर ले गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बुर्के वाली औरत को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बच्ची को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले में कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की है जिसमें 2 महिला और एक युवक शामिल है. जब पुलिस ने बच्ची को परिजनों को सुपुर्द किया तो बच्ची बरामद होने से खुश परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी जिंदाबाद के नारे लगाए.

परिजनों ने बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय की पीसी में मुख्यमंत्री और पुलिस जिंदाबाद के नारे लगे है. परिजनों ने बताया की योगी सरकार महिला और बच्चियों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रही है. जिस कारण पुलिस ने बच्ची को महज 30 घंटे के अंदर ही खोज निकाला. परिजनों ने योगी सरकार और बागपत पुलिस का धन्यवाद दिया.

बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव से 3 तारीख को एक 7 महीने की बच्ची को एक बुर्का पहने हुए महिला उठाकर ले गई थी. बुर्का पहुने हुए महिला बच्ची को किडनैप करने के बाद दिल्ली ले गई थी. अपहरण करते हुए महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. जिसके बाद बड़ौत थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से पड़ताल की तो बच्ची का अपहरण करने वाली उसकी पड़ोसी निकली.

एसपी बागपत अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि आरोपी महिला की पहचान श्वेता के रूप में की गई है. श्वेता ने ही बुर्का और नकाब पहनकर बच्ची का अपहरण किया है. पुलिस ने आरोपी श्वेता से जब पूछताछ की तो उसने कुछ भी नहीं बोला. जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसकी दिल्ली में एक बहन रहती है. वह एक बच्चा चाहती है. स्वेता ने उसी के लिए बच्ची को किडनैप किया था. बच्ची का पालन पोषण करने के लिए ही आरोपी श्वेता बच्ची को उठाकर दिल्ली ले गई थी. पुलिस की मुस्तैदी के कारण बच्ची को दिल्ली से बरामद किया गया है. बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया.

जब पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परिजनों को बच्ची को दिया तो बच्ची के परिजन भावुक हो गए. उनकी आंखों में खुशी के आंसू दिखाई दे रहे थे. परिजनों ने इस दौरान मुख्यमंत्री की महिला सुरक्षा और बेटी सुरक्षा को लेकर चलाई जा रहे अभियानों की सराहना की.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science