यूपी – UP By Election: ढाई साल में दूसरी बार MLA चुनेंगे यहां के वोटर… लोकसभा चुनाव की तुलना में इतने कम हुए मतदाता – INA

Table of Contents

मुरादाबाद के कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता करीब ढाई साल में दूसरी बार अपना विधायक चुनेंगे। उपचुनाव में 13 नवंबर को कुंदरकी के 3.83 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें युवा मतदाताओं की संख्या दस हजार से अधिक है।

जियाउरर्हमान बर्क के सांसद बनने के बाद खाली हुई कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि मतों की गणना 23 नवंबर को होगी। 

इससे पहले वर्ष 2022 में 14 फरवरी को यहां मतदान हुआ था। प्रशासन ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र की आबादी 6.59 लाख है। इसमें पुरुषों की संख्या 348800 है। जबकि महिलाएं 310294 है। 

अभी तक जांच के बाद उपचुनाव में 383488 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। इनमें 207990 पुरुष और 175485 महिला मतदाता शामिल हैं। कुंदरकी में 18 से 19 वर्ष के 10562 युवा मतदाता हैं। 


इनमें 5555 युवक और 5007 युवतियां शामिल हैं। वहीं कुंदरकी विधानसभा में 85 वर्ष से ऊपर 1252 मतदाता हैं। इनमें 445 पुरुष और 807 महिलाएं शामिल हैं। बुजुर्ग महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक हैं।


लोकसभा चुनाव के बाद आठ हजार कम हुए मतदाता
लोकसभा चुनाव के दौरान कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के 392233 मतदाताओं को अपने मतों का प्रयोग करने के लिए अधिकृत किया गया था। कुंदरकी उपचुनाव में 8745 मतदाता घट गए हैं। वोटरों की संख्या 383488 हो गई है। हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में 380475 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था।


इस प्रकार पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदाताओं की संख्या 3013 तक बढ़ी है। इस मामले में सपा के नेताओं ने मतदाताओं की संख्या घटने पर आरोप लगाया था लेकिन जिला प्रशासन ने आरोपों को खारिज कर दिया।
 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News