यूपी – UP By-Election: सपा को जिताने के लिए दिनरात एक करेगी कांग्रेस, नहीं उतारा एक भी प्रत्याशी; जानें गुणा-गणित – INA
उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। एक भी सीट पर चुनाव न लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी सपा को जिताने के लिए रात-दिन एक करेगी। इसके लिए पार्टी की तरफ से हर सीट पर समन्वय समिति का गठन किया गया है। जो सपा यानी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने उपचुनावों के लिए समन्वय समिति का गठन कर दिया है। उपचुनाव की सभी सीटों पर अलग-अलग कमेटी बनाई गई है। विधानसभावार गठित इस समन्वय समिति को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।