यूपी – UP By-Election: सपा को जिताने के लिए दिनरात एक करेगी कांग्रेस, नहीं उतारा एक भी प्रत्याशी; जानें गुणा-गणित – INA

उत्तर प्रदेश में नौ सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज है। एक भी सीट पर चुनाव न लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी सपा को जिताने के लिए रात-दिन एक करेगी। इसके लिए पार्टी की तरफ से हर सीट पर समन्वय समिति का गठन किया गया है। जो सपा यानी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए मेहनत करेंगे। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने उपचुनावों के लिए समन्वय समिति का गठन कर दिया है। उपचुनाव की सभी सीटों पर अलग-अलग कमेटी बनाई गई है। विधानसभावार गठित इस समन्वय समिति को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। 


इन लोगों को दी गई जिम्मेदारी

यह समिति अपनी-अपनी सीटों पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों से समन्वय करेगी। उनकी विजय सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएगी। हर सीट पर छह से आठ पदाधिकारियों को लगाया गया है। इसमें राष्ट्रीय सचिवों को प्रभारी बनाया गया है, जबकि सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष आदि को समिति सदस्य नामित किया गया है।

यह भी पढ़ेंः- इंडिया गठबंधन: कांग्रेस के चुनाव न लड़ने के गहरे हैं सियासी अर्थ, दो सीटों से असंतुष्ट होने के साथ हैं दूसरी वजहें भी
 


एक भी सीट पर नहीं उतरेगा कांग्रेस का प्रत्याशी 

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान किया जाएगा। गुरुवार को सत्ताधारी भाजपा ने दो सूची जारी करके आठ उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया। उधर, समाजवादी पार्टी ने बची हुई ‘खैर’ और ‘गाजियाबाद’ की सीट पर भी अपने उम्मीदवार उतार दिए। इससे पहले पहले बुधवार को अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि विपक्षी गठबंधन के सभी नौ उम्मीदवार सपा के निशान पर उतारे जाएंगे। 


यह भी पढ़ेंः-  UP: यूपी के मंत्री संजय निषाद बोले- हमें सीट नहीं जीत चाहिए; डिप्टी सीएम ने कहा- अपना दल भी मिलकर लड़ेगा

सूत्रों के मुताबिक, अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच बातचीत के बाद कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर प्रत्याशी न उतारने का निर्णय लिया गया। बता दें कि सपा ने उपचुनाव में कांग्रेस को गाजियाबाद और खैर सीट दी थी। लेकिन, कांग्रेस पांच सीटें लेने पर अड़ी हुई थी। अब यह बात साफ हो गई है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस दावेदारी नहीं करेगी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science