यूपी – UP By-Election: 10 को कटेहरी सीट पर गरजेंगे सीएम, दौरे को लेकर तैयारियां तेज; कमिश्नर व आईजी ने लिया जायजा – INA

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में कटेहरी विधानसबी सीट पर उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को यहां पहुंचेंगे। वह रामदेव जनता इंटर कॉलेज कटेहरी में सभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बृहस्पतिवार को कमिश्नर गौरव दयाल व आईजी प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया।

उपचुनाव घोषित होने से पहले सीएम जिले में तीन बार आ चुके हैं। उपचुनाव की घोषणा होने के बाद अब सीएम का दौरा होने जा रहा है। वे रामदेव जनता इंटर कॉलेज में 10 नवंबर को आएंगे। इसे लेकर कमिश्नर ने डीएम अविनाश सिंह को तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने निभाईं छठ पूजा की रस्में, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उपचुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी बढ़ी

आईजी ने एसपी डॉ.कौस्तुभ को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के प्रबंधों को लेकर निर्देशित किया। कहा शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से उपचुनाव कराना पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी है। बताते चलें कि कटेहरी उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को होना था। बीते दिनों मतदान की तारीख को बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गई। उपचुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी बढ़ गई है।

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: गरीब बच्चों के लिए स्कूलों में प्रवेश का मौका, इस तरह कर सकते हैं अप्लाई; पढ़ें पूरी जानकारी

ड्रोन से होगी निगरानी

सीएम के दौरे के दौरान कार्यक्रम स्थल के 500 मीटर के दायरे में ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। तीन दिन पहले ही कटेहरी में खुफिया पुलिस तैनात कर दी गई है। कटेहरी बाजार के एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले हर एक गांव पर पुलिस की नजर है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science