यूपी- UP Holiday: यूपी में स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सब बंद… अगले 3 दिन रहेगी छुट्टी, ये है बड़ी वजह – INA

उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 अक्टूबर को नवमी के मौके पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया. एक वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 11 अक्टूबर को सभी सरकारी कार्यालय समेत अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कार्यालयों में छुट्टी रहेगी. मुख्यमंत्री ने विभिन्न संगठनों के अनुरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

Table of Contents

सूचना निदेशक शिशिर ने एक बयान में बताया, विभिन्न संगठनों की मांग पर ध्यान देते हुए शुक्रवार को नवमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 अक्टूबर को आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया. उत्तर प्रदेश में इस बार महानवमी का अवकाश नहीं मिल रहा था.

पहले सिर्फ 13 अक्टूबर को थी छुट्टी

नवदुर्गा की अष्टमी और महानवमी को लेकर हुए कन्फ्यूजन के चलते सरकार ने महानवमी की छुट्टी शनिवार 12 अक्टूबर को घोषित की थी.हालांकि नवमी 11 अक्टूबर को है. ऐसे में अलग-अलग कर्मचारी संगठन सरकार से गुहार लगा रहे थे. ऐसे में अब राज्य में लोगों को तीन दिनों की छुट्टी मिल गई है. योगी सरकार की तरफ से छुट्टी की घोषणा के बाद से सभी कर्मचारियों ने योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है. योगी सरकार से सबसे पहले सचिवालय के कर्मचारियों ने 11 अक्टूबर को रामवनमी के अवसर पर अवकाश करने की मांग की थी. इसके अलावा सरकार की तरफ जारी गजट के अनुसार, दीपावली पर भी तीन दिन की छुट्टी रहेगी. 31 अक्टूबर दीपावली, 1 नवंबर गोवर्धन पूजा और 2 को भैया दूज और चित्रगुप्त जयंती पर भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा.




Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News