उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।
रविवार की रात लगभग 11 बजे बाराबंकी के राम सनेहीघाट क्षेत्र के मूसेपुर स्थित एक ईंट भट्ठे से ईंट लादकर ट्रैक्टर-ट्रॉली अयोध्या की तरफ जा रहा था। रौजागांव के पास ट्रैक्टर पर बैठे रामसनेहीघाट के जेठबनी गांव निवासी दुर्गेश कुमार (19) उछलकर सड़क पर गिर गए। जब तक चालक ट्रैक्टर रोकता, ट्रॉली युवक पर चढ़ गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया गया है।
हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से मारी टक्कर
उधर, बस्ती जिले के परसरामपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर बस्तनवा निवासी बाइक सवार अवधेश कुमार और जगन्नाथ चौहान (35) बस्ती से लखनऊ की तरफ जा रहे थे। इस बीच हाईवे पर किसी वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी रुदौली में भर्ती कराया गया।
यहां चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में जगन्नाथ चौहान की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का सीएचसी में इलाज चल रहा है। बाइक सवार हेलमेट पहने था। कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
खड़े ट्रक में टकरा गई कार
वहीं, बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट के पास प्रयागराज हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 7:30 बजे प्रयागराज से गोरखपुर जा रही कार पटरी पर गलत ढंग से खड़े ट्रक में टकरा गई। दुर्घटना में गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के सरस्वतीपुरम निवासी कार चालक अभिषेक त्रिपाठी (45) की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी सोनी त्रिपाठी (42) और दो बेटियां सान्हवी (7), श्रीमिका (तीन माह) और राजीव पांडेय की पुत्री निशि पांडेय (15) घायल हो गए।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू करके मृतक और सभी घायलों को कार से बाहर निकालकर सीएचसी बीकापुर पहुंचाया गया। वहां इमरजेंसी में मौजूद डॉ. अनुराग गुप्ता ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया और सोनी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले ट्रक को कब्जे में लिया है। कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।