यूपी – UP News: खान अधिकारी के नाम पर सपा नेता के उगाही का ऑडियो, भट्ठा संचालकों से बोले- जमा कराओ इतने पैसे – INA

यूपी के गोंडा में खनन को लेकर एक वायरल ऑडियो ने सनसनी फैला दी है। इस ऑडियो में करनैलगंज के सपा नेता, माइनिंग ऑफिसर के नाम पर जिले के सैकड़ों भट्ठा संचालकों से साढ़े सात हजार रुपये के हिसाब से रुपये जमा करने की बात करते सुनाई पड़ रहे हैं। 

आरोप है कि सपा जिला उपाध्यक्ष और गोंडा अवध ईंट निर्माता संघ के महासचिव फहीम अहमद उर्फ पप्पू ने ईंट भट्ठा संचालकों के एक ह्वाट्सएप ग्रुप में अपना वायसनोट खुद डाला, उसके बाद किसी सदस्य ने उसे वायरल कर दिया। इस ऑडियो में वह जिला खान अधिकारी अभय रंजन का नाम लेकर के प्रत्येक भट्ठा संचालकों से 7500 रुपये की मांग कर रहे हैं। ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद खान अधिकारी ने मामले में जांच व कार्रवाई कराने की बात कही है। हालांकि, अमर उजाला इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 

कोई ऑफिस का खर्चा नहीं देना है

तीन मिनट 54 सेकेंड के ऑडियो में सपा नेता कह रहे हैं कि विनियमन शुल्क इसी महीने तक पैसा जमा करना है पुरानी फाइल भी निकाली गई है। सब पर खनन विभाग की ओर से रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) बनने जा रही है। 7500 रुपये प्रति भट्ठा संचालक को देना है। कोई ऑफिस का खर्चा नहीं देना है। गोंडा में ऐसा कभी नहीं था, लेकिन अब समय के साथ चलना पड़ेगा। 

बगल के बहराइच जिले में हजार से 500 देकर के काम चला लेते हैं। कहीं किसी को आने-जाने की जरूरत नहीं है। रोहन सिंह नाम के व्यक्ति को पूर्व सांसद कैसरगंज के स्कूल के सामने उसकी ऑफिस है उसी को देना है। वायरल ऑडियो में खनन के नाम पर मांगे जा रहे 7500 को लेकर जिला खान अधिकारी अभय रंजन ने कहा कि उन्होंने किसी से रुपये की मांग नहीं की है। जिन्होंने ऑडियो को बनाकर वायरल किया और मेरा नाम लिया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

सपा नेता बोले- उनकी आवाज नहीं है

जब वायरल ऑडियो को लेकर सपा नेता फहीम अहमद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी आवाज नहीं है, लेकिन मेरे ही नंबर से इस ऑडियो को वायरल किया गया है। गोंडा अवध ईंट निर्माता संघ के जिलाध्यक्ष अमरीशदत्त सिंह ने बताया कि जिसने भी ऑडियो वायरल किया है। वह हमारे संगठन में कोई पदाधिकारी नहीं है। उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। भट्ठा संचालकों से पैसा मांगा गया है। सुबह यह ऑडियो हमको भी मिला है, जिसमें 7500 देने की बात कही गई है। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News