यूपी – UP News: डेंगू मरीजों की बढ़ रही संख्या, पांच रोगी जिला अस्पताल में भर्ती; सांस की समस्या से बुजुर्ग की मौत – INA

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डेंगू के मरीज तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की जांच में एक साथ पांच मरीज डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। सभी को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। दो मरीज शहरी क्षेत्र के हैं तो वहीं दो दन्नाहार क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक मरीज गांव ब्योंती का रहने वाला है। सीएमएस ने सभी को बेहतर उपचार दिए जाने के निर्देश दिए हैं।
महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में बुधवार को 112 मरीजों ने जांच कराई। जांच के दौरान पांच मरीज डेंगू पॉजिटिव निकले। कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव ब्योंती निवासी भूपश्री (50) पत्नी रामकिशोर, संसारपुर निवासी शांती देवी (40) पत्नी सत्यराम निवासी संसारपुर, शालिनी (22) पत्नी प्रदीप निवासी संसारपुर, काजल (14) पुत्री रामपाल निवासी जवापुर, राजवीर (55) निवासी गुलाबपुर डेंगू पॉजिटिव निकले। सभी को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
सांस लेने में दिक्कत से वृद्ध ने तोड़ा दम
भोगांव थाना क्षेत्र के गांव नगला खरा निवासी बलवीर सिंह (63) को सांस लेने में दिक्कत के चलते मंगलवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में बुधवार को 1244 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। सात मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए।