यूपी – UP News: तीन साल में बनकर तैयार होगा डेबर घाट का पुल, 80 किमी कम हो जाएगी धौरहरा से लखनऊ की दूरी – INA

लखीमपुर खीरी में दो जिलों को जोड़ने वाले डेबर घाट मानपुर पुल का निर्माण बरसात के बाद फिर से शुरू हो गया है। यह पुल तीन वर्षों में बनकर तैयार होगा। शासन की मंजूरी के बाद शारदा नदी पर 17 सौ मीटर लंबे पुल का शिलान्यास प्रदेश के तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किया था। इस पुल के बनने से धौरहरा से लखनऊ की दूरी 80 किलोमीटर कम हो जाएगी।
लखीमपुर खीरी जिले की धौरहरा तहसील को वाया सीतापुर, लखनऊ से जोड़ने के लिए डेबर घाट मानपुर पुल का निर्माण शुरू हो चुका है। इस पुल में अब तक 17 पिलर बन चुके हैं। निर्माण कार्य बरसात में तीन माह तक शारदा नदी में अधिक पानी होने की वजह से बाधित रहा, लेकिन अब फिर से काम शुरू हो गया है। बता दें कि डेबर घाट से शारदा नदी में नाव से लोग धौरहरा से जिला सीतापुर के तंबौर कस्बे को जाते हैं। इससे कई बार दुर्घटनाएं भी होती रही हैं। पुल दो लेन का बनेगा।
वर्षों से जनता कर रही थी पुल की मांग
डेबर घाट पर पुल निर्माण के लिए धौरहरा और सीतापुर जिले की जनता वर्षों से मांग कर रही थी। पूर्व में धौरहरा सांसद रहे जितिन प्रसाद से भी यहां की जनता ने डेबर घाट पर पुल के निर्माण की मांग की थी, पर उस दौरान पुल निर्माण की दिशा में कोई काम नहीं हो पाया। वर्ष 2022 में जब जितिन प्रसाद सूबे के लोक निर्माण मंत्री बने तो क्षेत्रीय जनता ने विधायक विनोद शंकर अवस्थी की अगुवाई में पुनः शारदा नदी के डेबर घाट पर पुल के निर्माण को लेकर सरकार से मांग की। इसके बाद बीते जनवरी माह में इस पुल के निर्माण के लिए शासन से स्वीकृति मिली थी।