यूपी – UP News: पत्नी-बच्चों संग ससुराल आए गैंगमैन की मौत, शाम को खाना खाकर सोया…सुबह इस हाल में मिली लाश – INA
सुहागनगरी फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र में तीन दिन पहले अपनी ससुराल आए गैंगमैन की शुक्रवार रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। ससुरालीजन को सुबह जानकारी हो सकी। परिवार के लोग आरोप लगा रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नई दिल्ली के थाना बुराड़ी क्षेत्र के कमालपुर निवासी सुमित कुमार (45) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गैंगमैन के पद पर तैनात थे। वह बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी गायत्री, बेटी दीपिका, इशानी और बेटे दिपांशु के साथ रसूलपुर थाना क्षेत्र में शांतिनगर निवासी अपने ससुर कन्हैयालाल के घर आए थे।
शुक्रवार रात 12 बजे सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए। शनिवार सुबह छह बजे गायत्री ने उन्हें जगाया तो उठे नहीं। ससुरालीजन उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अन्य ससुरालीजन भी आ गए।
गैंगमैन के साले मदनमोहन ने बताया कि वह शुगर के मरीज थे। थाना प्रभारी प्रमोद पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया बीमारी के चलते मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।