यूपी – UP News: पूर्व सीएमओ से 3.65 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार, बीमा कराने का भरोसा दिलाकर पार की थी रकम – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। इसने आगरा के पूर्व सीएमओ से बीमा कराने का भरोसा दिलाकर 3.65 लाख की ठगी की थी। आठ अक्तूबर को साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीमों का गठन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से 3.40 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस अन्य पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।
थाना पचोखरा के गांव देवखेड़ा निवासी कुंवर सिंह ने साइबर ठगी के मामले में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद सीओ सदर चंचल त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। साइबर थाना प्रभारी जितेंद्र द्विवेदी और निरीक्षक मनोज कुमार अपनी टीम के साथ आरोपियों की तलाश कर रही थी।
तभी थाना उत्तर के सत्यनगर टापा कला निवासी कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि वह कुछ समय पहले एक्सिस बैंक टूंडला शाखा में कर्मचारी था। पीड़ित का खाता उसी बैंक में था। उन्होंने दो–दो लाख के बीमा कराए थे। जिनका फायदा न होने के नाम पर बीमा बंद कराने की बात पर उसने मोबाइल लेकर अलग-अलग खातों में 3.65 लाख रुपये भेज दिए थे।
आगरा में थे सीएमओ, 2015 में हुए थे सेवानिवृत
साइबर थाना प्रभारी जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित आगरा में सीएमओ के पद पर तैनात थे। वह 2015 में सेवानिवृत हुए थे। जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर आरोपी ने उनके खाते से धनराशि पार की थी। जब पीड़ित की पत्नी बैंक गई और उन्होंने धनराशि की जानकारी की। तब पता चला कि रुपये उनके खाते से कटे हैं।