यूपी – UP News: फ्री में शराब की पांच बोतलें नहीं दी, चौकी प्रभारी और सिपाही ने कैंटीन संचालक पीट-पीटकर किया लहूलुहान – INA

Table of Contents

उत्तर प्रदेश के मथुरा में ठेके में कैंटीन चला रहे संचालक को चौकी प्रभारी और सिपाही ने जमकर पीटा। उसने फ्री में शराब की पांच बोतलें देने में असमर्थता जताई थी। इस पर चौकी प्रभारी का पारा चढ़ गया। पीट-पीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने न्याय की मांग की है।  

मामला रिफाइनरी थाना क्षेत्र के बेरी रोड बरारी स्थित शराब की दुकान का है। यहां देशी शराब की दुकान पर कैंटीन बनी है। शनिवार की रात करीब 9:30 बजे दो लोग गाड़ी से सादे कपड़ों में आए। हथियार लेकर कैंटीन में घुस गए। इसके बाद संचालक राधे को लात-घूंसे और डंडों से मारने लगे। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। 


कुछ देर बाद पता चला कि पीटने वाले लोग बरारी चौकी इंचार्ज विपिन तोमर और सिपाही अवनीश यादव हैं। पीटने से युवक लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने बताया कि चौकी प्रभारी विपिन तोमर और सिपाही अवनीश यादव महीने में कई बार दो-तीन बोतल महंगी शराब और रुपये ले जाते हैं। 


शनिवार की रात उससे पांच बोतल मांग रहे थे। कहा कि त्योहार है। हमें ऊपर अधिकारियों को देनी पड़ती है। इस पर मैंने कहा इतनी दुकानदारी नहीं है, साहब। एक-दो बोतल ले लीजिए। इस पर मुझे बेरहमी से मारा। कैंटीन पर लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाल ले गए। इसमें पीटने की पूरी घटना कैद है। 


इसी बीच कैंटीन के गल्ले से रखे पांच हजार रुपये भी गायब हो गए। पिटाई से कैंटीन संचालक के कान से खून निकलने लगा। शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पुलिस ने राधे को बुरी तरह मारा है। एक हफ्ते पहले अखलेश वशिष्ठ नामक दरोगा का चाय के खोके पर सामान के रुपये के लेनदेन के मामले का वीडियो वायरल हुआ था। 


अखिलेश ने सामान के पैसे मांगने पर खोका चालक को पीटा था। आये दिन रिफाइनरी थाना क्षेत्र में ऐसे कारनामे देखने को मिलते रहते हैं। इसकी जानकारी जब एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार को हुई तो उन्होंने मामले की जांच सीओ रिफाइनरी स्वेता वर्मा को सौंपी है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News