यूपी – UP News: बेंगलुरू से लखनऊ आ रहा था विमान, बीच रास्ते मिली बम की धमकी; लैंडिंग के बाद हुई आपात जांच – INA
बेंगलुरू से शनिवार को लखनऊ आ रहे विमान में बम रखने की धमकी मिली। इसके लखनऊ में लैंडिंग के बाद आनन-फानन विमान की जांच की गई। जांच में सूचना फर्जी पाई गई।
मामला बेंगलुरू से लखनऊ आने वाले इंडिगो के विमान 6 ई 196 का है। विमान बेंगलुरु से दोपहर एक बजे रवाना हुआ था। सूत्र बताते हैं कि उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही बम की सूचना मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर एटीसी ने सूचना मिलने के बाद पायलट को सूचित किया।
जांच के बाद सब सामान्य मिला
विमान दोपहर 3:36 बजे लखनऊ में लैंड हुआ तो सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हुईं और यात्रियों को निकालकर एयरपोर्ट ले जाया गया। इसके बाद विमान को आइसोलेशनवे पर ले जाकर सीआईएसएफ एवं बम निरोधक दस्ते ने गहन जांच-पड़ताल की। विमान में सब सामान्य मिला।
यह भी पढ़ेंः-
योगी सरकार का प्लान तैयार: महाकुंभ में पर्यटन सेक्टर में 45 हजार परिवारों को मिलेगा रोजगार, दी जा रही ट्रेनिंग
दिल्ली से झारसुगड़ा जा रहे विमान में भी बम की मिली सूचना
वहीं दूसरी ओर दिल्ली से ओडिशा के झारसुगड़ा के लिए उड़ान भरने के बाद इंडिगो के विमान 6ई458 में बम की सूचना मिली। सेफ्टी को देखते हुए पायलट ने विमान को लखनऊ में लैंड कराने की एटीसी से अनुमति मांगी। विमान को लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया। विमान की जांच में सब सामान्य मिला। करीब 45 मिनट के बाद विमान को झारसुगड़ा के लिए उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।