यूपी – UP News: भरी तहसील में महिला ने पति और ननद पर बरसाईं चप्पलें, देखने वालों की लगी भीड़; जानें पूरा मामला – INA

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सोमवार को घर की वसीयत को लेकर महिला ने तहसील प्रांगण में जमकर हंगामा किया। उसने पति व ननद पर न सिर्फ लात घूंसे चलाए। अपितु, उन्हें चप्पलों से जमकर पीटा। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। बमुश्किल उन्हें शांत कराया गया।
सोमवार दोपहर तीन बजे करीब एक युवती अपने भाई और भतीजे के साथ टूंडला तहसील पहुंची। उनके पहुंचने के कुछ समय बाद ही वहां दो अन्य महिलाएं एक अन्य बुजुर्ग के साथ पहुंच गईं। दोनों पक्षों का आमना सामना होते हुए वहां का दृश्य बदल गया।