यूपी – UP News: मऊ बाल कारागार से आठ बाल बंदी फरार, 24 घंटे के अंदर छह को पकड़ा; दो की तलाश – INA

मऊ जिला बाल संरक्षण गृह से रविवार की सुबह आठ बाल बंदी अचानक फरार हो गए। मामले में बाल कारागार अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी बाल बंदी आजमगढ़, सुल्तानपुर, बलिया और मऊ आदि जनपदों के रहने वाले हैं। फरार आरोपियों पर 307, 376 और पॉस्को एक्ट समेत तमाम मुकदमे दर्ज हैं।
छह आरोपी बरामद
सिटी मजिस्ट्रेट ब्रिजेंद्र कुमार ने बताया कि बाल कारगार से आठ बाल अपचारी फरार हो गए थे। इसमें छह कैदी पकड़े जा चुके हैं, जबकि आजमगढ़ और सुल्तानपुर के दो कैदी फरार चल रहे हैं।