यूपी – UP News: रफ्तार से दौड़ रही थी ट्रेन, अचानक इंजन पर फंसी पेड़ की डाल; यूं नाकाम हुई डिरेल करने की साजिश – INA
Table of Contents
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर लकड़ी की बड़ी डाल रख कर हादसे को अंजाम देने का प्रयास किया गया। मामले में आरोपियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। आरपीएफ ने गश्ती बढ़ा दी है। ट्रैक के निरीक्षण के लिए रेलकर्मियों की भी मुस्तैदी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, मलिहाबाद में ट्रैक पर पेड़ से काटकर डाल रख दी गई थी। बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस जब रूट से गुजर रही थी, तो इंजन में डाल फंस गई। गनीमत रही कि हादसा बच गया। मामले में रेलवे इंजीनियर की ओर से मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल भी अपने स्तर से जांच करवा रहा है।