यूपी – UP News: राजधानी के चार क्रिकेटरों की आईपीएल ऑक्शन में लगेगी बोली, यूपी टी-20 लीग में प्रदर्शन बना चयन का आधार – INA

राजधानी लखनऊ के चार क्रिकेटरों की आईपीएल ऑक्शन में बोली लगेगी। इसमें जीशान अंसारी (24 वर्ष), कृतज्ञ सिंह (24 वर्ष), विप्रज निगम (20 वर्ष) और नमन तिवारी (19 वर्ष) हैं। अगर सब कुछ आशा के अनुरूप रहा तो शहर के चारों युवा क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जलवा बिखेरते दिखेंगे। नमन तिवारी को छोड़कर तीनों खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में यूपी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 

बीते अगस्त- सितंबर माह में शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी-20 में इन खिलाड़ियों ने दमदार उपस्थिति दर्ज कराई, जिसके आधार पर चारों ने आईपीएल में खेलने के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब शहर चार खिलाड़ी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने की दावेदारी पेश करेंगे। 


दुबई में 24 और 25 नवंबर को होने वाले ऑक्शन में सबकी नजरें होगी, जहां इन चार क्रिकेटरों के साथ दुनिया भर से कुल 574 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर होगी। ऑक्शन में लखनवी खिलाड़ियों का बेस प्राइज 30 लाख रुपए नियत किया गया है। पेश है इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक रिपोर्ट।

यूपी टी-20 लीग में कमाल का प्रदर्शन किया

अक्तूबर वर्ष 2017 में यूपी से रणजी ट्रॉफी में आगाज करने वाले युवा स्पिनर के लिए प्रथम श्रेणी कॅरिअर बहुत उत्साहजनक नहीं रहा। सात साल के कॅरिअर में उनके खाते में महज सात मैच ही आए, लेकिन प्रदर्शन के मामले में इस खिलाड़ी ने कभी यूपी टीम को निराश नहीं किया। इस साल अगस्त-सितंबर माह में शहर के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित यूपी टी-20 लीग में इस लेग स्पिनर ने कमाल का प्रदर्शन किया। 


मेरठ के लिए खेलते हुए जीशान ने 12 मैच खेलकर 24 मैच अपनी झोली में डाले और टीम का खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया। गेंदबाजी में उनकी विविधता जीशान को अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है। आईपीएल में यह लेग स्पिनर प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।

राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ी

हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ने वाले कृतज्ञ सिंह को भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है। उन्होंने यूपी की अंडर-19, अंडर-23 से होते हुए रणजी ट्रॉफी का सफर तय किया। यूपी टी-20 लीग में उन्होंने लखनऊ फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए गेंद और बल्ले दोनों से प्रभाव छोड़ा। आईपीएल फॉर्मेट में हरफनमौला खिलाड़ी की उपयोगिता को देखते हुए कृतज्ञ सिंह अहम योगदान दे सकते हैं।


जीशान अंसारी की तर्ज पर अपनी लेग स्पिन ने बल्लेबाजों को छकाने वाले विप्रज निगम ने पिछले दो सालों में दमदार प्रदर्शन करते अपनी अलग पहचान बनाई है। गेंदबाजी के अलावा विप्रज निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। यूपी टी-20 लीग में 20 साल के इस युवा लेग स्पिनर ने लखनऊ फाल्कन्स के लिए 12 मैच खेलकर 20 विकेट अपनी झोली में डाले थे। ऐसे में आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमें इस युवा खिलाड़ी में रुचि दिखा सकती हैं।

दिग्गज खिलाड़ियों को अपना मुरीद बना चुके

अंडर-19 विश्वकप में अपनी तेज गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचने वाले नमन तिवारी जूनियर क्रिकेट में जाना माना नाम बन चुका है। यूपी टी-20 लीग में उनका चयन नोएडा सुपरकिंग्स में हुआ था, लेकिन चोटिल होने के कारण वे केवल चार मैच ही खेल पाए। वर्तमान में पूरी तरह फिट हो चुके नमन तिवारी अपनी स्विंग से दिग्गज खिलाड़ियों को अपना मुरीद बना चुके हैं। 19 साल की उम्र में अगर उनकी आईपीएल में एंट्री हो जाती है तो उन्हें काफी कुछ सीखने को मिल सकता है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News