यूपी – UP News: 'लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम है', सुनकर स्टाफ के उड़े होश; CISF जवानों ने छान मारी खाक – INA

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार को सीसीएसआई एयरपोर्ट की एक फ्लाइट में बम की सूचना से अफरातफरी मच गई। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब 16:25 बजे लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी मिली। 

इस पर तत्काल बम खतरा आंकलन समिति को बुलाया गया। विमानन प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय लागू किए गए। सीआईएसएफ कर्मियों ने बिना देरी विमान की सुरक्षा की जांच की। यात्रियों को विमान से उतारकर उनके लगेज की पड़ताल हुई।

यह भी पढ़ेंः- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत: भाई की आंखों देखी, ‘वह पानी मांग रहा था… किसी ने नहीं पिलाया; तड़पकर तोड़ा दम

जानकारी झूठी मिली 

इस दौरान यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। विमान की आइसोलेशन-वे पर जांच-पड़ताल की। बताया कि जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को 16:58 बजे उड़ान भरने की अनुमति दे दी। तब उसे गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।


खराब मौसम से वाराणसी के दो विमान लखनऊ डायवर्ट

वाराणसी में मौसम खराब होने के चलते दो फ्लाइटों को अमौसी एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। दो घंटे तक विमान लखनऊ में रोके गए। मौसम सामान्य होने पर वापस वाराणसी रवाना कर दिया गया। इस दौरान दोनों विमान में सवार यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
 


एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान एआइएक्स-1170 शनिवार सुबह 5:14 बजे हैदराबाद से वाराणसी के लिए रवाना हुआ। सुबह 7:41 बजे विमान को वाराणसी में उतरना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोलर एटीसी ने विमान की लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। 

यह भी पढ़ेंः- Deepotsav: दीपोत्सव के लिए सज गए बाजार, धनतेरस पर होगा 5000 करोड़ का कारोबार, सराफा होगा सबसे ज्यादा मालामाल


इसके बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। यह विमान सुबह करीब 7:40 बजे लखनऊ में उतरा। वहीं करीब दो घंटे बाद मौसम ठीक होने पर विमान को वाराणसी के लिए सुबह 9:37 बजे रवाना कर दिया गया। 


यह रही विमानों की स्थिति

इसके अतिरिक्त दिल्ली से वाराणसी जा रहे इंडिगो के विमान 6ई-2211 को भी लखनऊ डायवर्ट किया गया। इस विमान को वाराणसी में उड़ान की अनुमति न मिलने पर सुबह 6:53 बजे लखनऊ में उतारा गया। यह विमान भी सुबह करीब 8:47 बजे वाराणसी के रवाना किया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News