यूपी – UP News: लखीमपुर खीरी में छेड़खानी के आरोपी की मौत, घर के बाहर पड़ा मिला शव, हत्या का आरोप – INA
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में गांव मथना निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। छेड़छाड़ की तहरीर मिलने पर पुलिस ने युवक की तलाश में बृहस्पतिवार रात तीन बजे दबिश दी थी, जहां से उसके छोटे भाई को अपने साथ ले गई। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
गांव मथना निवासी हरिनाम का विशाल वर्मा (25 वर्ष) का गांव की ही किशोरी के साथ प्रेम प्रसंग था। इसकी जानकारी होने पर किशोरी के परिजनों ने छेड़खानी का आरोप लगाकर एलआरपी चौकी पुलिस को तहरीर दी थी। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए रात करीब तीन बजे आरोपी की तलाश में उसके घर दबिश दी। इसकी जानकारी होते ही आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। दबाव बनाने के लिए आरोपी के छोटे भाई को पुलिस उठा ले गई।
क्रूरता की हदें पार: मासूम बेटे के सामने काटा पत्नी का गला… पांच घंटे लाश के पास बैठा रहा; सुबह किया ये काम
पुलिस जाने के एक घंटे बाद आरोपी युवक का शव उसी के घर के बाहर पड़ा मिला। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो चीख पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों पर विशाल की हत्या और शव घर के बाहर फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।