यूपी – UP News: शाहजहांपुर में स्कूल वैन चालक ने आठवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार – INA

Table of Contents

शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र में जलालाबाद मार्ग पर स्थित एक स्कूल के वैन चालक ने आठवीं की छात्रा से दुष्कर्म किया। दो बच्चों को विद्यालय में छोड़ने के बाद आरोपी अकेली बची छात्रा को चाय पिलाने का बहाना कर अपने घर ले गया। वहीं पर उसने वारदात की। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है। 

आरोपी वैन चालक शिवांशु रोजाना 12 से 15 बच्चों को स्कूल लाता और ले जाता है। दिवाली के अवकाश के बाद सोमवार को विद्यालय खुले थे। ऐसे में विद्यालय में बच्चों की संख्या कम रही। वैन से भी मात्र दो बच्चे और पीड़ित छात्रा ही आई। 

चाय पिलाने के बहाने ले गया था छात्रा को 

पुलिस ने बताया कि चालक ने बाकी दो बच्चों को स्कूल में छोड़ गया, फिर छात्रा से कहा कि चलो तुम्हें चाय पिलाकर आता हूं। इसके बाद वह छात्रा को लेकर अपने गांव पहुंचा। मकान के कमरे में ले जाकर छात्रा से दुष्कर्म किया। चालक ने धमकी दी कि किसी को बताने पर वह उसे जान से मार देगा। 


इधर, छात्रा के नहीं आने पर  शिक्षिका ने परिजनों से संपर्क साधा। परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी विद्यालय गई है। इसके बाद खलबली मच गई। परिवार के लोग स्कूल पहुंच गए। स्कूल का सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ वैन चालक से संपर्क साधा। 

बरेली पुष्पेंद्र हत्याकांड: ‘फैसला आने से पहले ही निपटा देंगे’, आरोपियों ने दी थी धमकी; जानिए पूरा घटनाक्रम

देर रात आरोपी वैन चालक गिरफ्तार 

परिजनों ने थाने में तहरीर देने की धमकी दी तो आरोपी छात्रा को स्कूल में छोड़कर भाग गया। शुरू में मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात पीड़ित की ओर से कांट थाने में तहरीर दी गई। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी वैन चालक 20 वर्षीय शिवांशु निवासी ददरौल को पॉलीटेक्निक कॉलेज के गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया। 

खबर से संबंधित वीडियो 


स्कूल को जारी होगा नोटिस 
वारदात में स्कूल की लापरवाही भी सामने आ रही है। इसके बाद पुलिस ने स्कूल संचालक के खिलाफ सख्त रुख अपनाने जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि नियमावली के विपरीत बिना सहायक के बच्चों को वैन से स्कूल लाया और भेजा जा रहा था। इस पर स्कूल को नोटिस जारी किया जाएगा, ताकि ऐसी वारदात से . बचा जा सके।

वैन चालक को भाई मानती थी छात्रा 
कांट। कक्षा आठ की छात्रा आरोपी वैन चालक को अपना भाई समझती थी। सोमवार को उसने ही घर ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना के बाद अपने माता-पिता को देखकर छात्रा उनसे लिपटकर बिलख पड़ी। पुलिस के मुताबिक, वैन चालक करीब चार महीने से किशोरी को लेकर आ-जा रहा था। वह छात्रा से काफी अच्छे ढंग से पेश आता था। सोमवार को वैन में बच्चे कम देखकर उसकी नीयत खराब हो गई। अपने माता-पिता को सामने देखकर किशोरी बोली कि वैन वाले भइया बहाने से घर ले गए थे।


बच्चे स्कूलों के, गाड़ी ट्रांसपोर्ट की
अधिकतर निजी स्कूलों ने पचड़े से बचने के लिए अपनी ट्रांसपोर्ट सेवा बंद कर दी है। वह गाड़ी वालों से संपर्क कर सीधे अभिभावकों से आमना-सामना कराकर खुद का पल्ला झाड़ लेते हैं। हालांकि, वैन का किराया स्कूल में ही जमा होता है। वहीं, दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट वाले स्कूल वाहनों के चालकों को बिना सत्यापन के रखते हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News