यूपी – UP News: संभल में भाजपा नेता का घर चोरी की बिजली से हो रहा था रोशन, विभाग ने दर्ज कराया 58 लोगों पर केस – INA
बिजली विभाग की दो टीम ने बृहस्पतिवार को मोहल्ला रायसत्ती और रूकनुद्दीन सराय में चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने रूकनुद्दीन सराय में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष वासिफ समेत 18 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी का केस दर्ज कराया गया है।
नगर के मोहल्ला रायसत्ती में एसडीओ शहर संतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने दस घरों में बिजली की चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, शहर से सटे गांव रूकनुद्दीन सराय में एसडीओ तृतीय कृष्ण गोपाल के नेतृत्व में टीम ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष वासिफ समेत आठ घरों में बिजली चोरी पकड़ी है।
इन सभी के खिलाफ विजिलेंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एक्सईएन (विद्युत) नवीन गौतम ने बताया कि शहर में हाई लाइन लॉस को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा बकाया वसूली का भी अभियान चल रहा है।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष वासिफ के घर बिजली चोरी पकड़ी जाने की जानकारी मिली है। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता कर . का निर्णय लिया जाएगा।
-दानिश अली, जिलाध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा
बबराला में भी पकड़ी पकड़ी बिजली चोरी
बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने बृहस्पतिवार को बिजली चेकिंग अभियान चलाया। टीम ने बबराला, गुन्नौर और कैल गांव में करीब 40 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम ने गुन्नौर के गांव कैल में 25 लोगों को केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा।
इनकी केबिल जब्त कर कार्रवाई की गई है। इसके अलावा बबराला नगर के कल्लू नगला और लेखपाल कॉलोनी में 10 घरों में चोरी से बिजली चलती मिली। जबकि गुन्नौर में पांच मकानों में अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चलती मिली। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।