यूपी – UP News: साड़ी की दुकान में दोबारा लगी आग, पीड़ित ने थाने में की शिकायत; जल चुका लाखों का सामान – INA
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र में शनिवार रात एक साड़ी की दुकान में भीषण आग लगी थी। इसे काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया था। इसमें लाखों का नुकसान हुआ था। रविवार की रात दुकान में पुन: आग लग गई। पीड़ित का आरोप है कि कोई जानबूझकर उसकी दुकान में आग लगा रहा है। उसने मामले की शिकायत थाने में की है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है।
जलेसर रोड लोहिया नगर निवासी संजीव जैन की मुखिया साड़ी भंडार के नाम से दुकान संचालित करते है। शनिवार की देर रात करीब दो बजे दुकान में भीषण आग लग गई। जिससे त्यौहार को लेरक भंडारण किया गया पूरा सामान जलकर राख हो गया। फायर विभाग की टीम ने तीन घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। रविवार का दिन शांति से गुजरने के बाद रात में पुन: दुकान में आग लग गई।
जानकारी पर दुकान स्वामी, थाना की पुलिस और फायर विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझा दी गई। संजीव जैन का कहना है कि कोई जानबूझकर उसकी दुकान में आग लगा रहा है। पीड़ित ने मामले की तहरीर थाना उत्तर में दी है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं।