यूपी – UP News: 30 फीट गहरे कुएं में गिरी मादा कबर बिज्जू और दो शावक, घंटों की मशक्त के बाद वन विभाग की टीम ने निकाला – INA

उत्तर प्रदेश के आगरा में मादा कबर बिज्जू और दो शावक 30 फीट गहरे कुएं में गिर गए। खेत में बाजरा काट रहे लोगों ने आवाज सुनी तो पहुंचे। उन्होंने सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्क्त के बाद तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। 

मामला बाह क्षेत्र के नरहौली गांव का है। गांव निवासी किसान रविवार को बाजरा की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें खेत में बने कुएं से कबर बिज्जू की आवाज सुनाई दी। कुएं में झांककर देखा तो दो शावक और कबर बिज्जू दिखे। इस पर उन्होंने गांव में अन्य लोगों को सूचना दी। सूचना मिली तो गांव के लोग एकत्र हो गए।  


अधिवक्ता धर्मवीर सिंह, आनंद बिहारी ने फोन पर रेंजर अमित कुमार को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने पहले एथ डलिया रस्से से बांधकर खाना रख नीचे लटकाई। इससे मादा कबर बिज्जू को बाहर निकाला  जा सका। लेकिन, शावक वहीं फंसे रह गए।


काफी प्रयास के बाद जब डलिया के माध्यम से शावक नहीं निकल सके, तो सीढ़ी मंगाई गई। सीढ़ी लगाकर वनकर्मी कुएं में उतरे। दोनों शावकों को पकड़कर बोरी में बंद करके बाहर निकाला। करीब चार घंटे के बाद तीनों को बाहर निकाला जा सका। रेंजर अमित कुमार ने बताया कि मादा और उसके शावकों को रेस्क्यू करके सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके बाद प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ दिया गया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News