यूपी- UPPSC Protest: यूपी लोक सेवा आयोग ने मानी मांग, फिर आंदोलन खत्म करने को क्यों नहीं तैयार छात्र? – INA

प्रयागराज जिले में लोक सेवा आयोग के सामने बीते चार दिनों से चल रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन के आगे आखिरकार आयोग को झुकना ही पड़ा. ये छात्र पिछले चार दिनों से पीसीएस प्री और आरओ/एआरओ परीक्षाओं को ‘वन डे वन शिफ्ट’ में कराने की मांग पर अड़े हुए थे, जिसके बाद आयोग ने इनकी मांगों को मानते हुए पीसीएस प्री की परीक्षा को एक दिन में और आरओ/एआरओ की परीक्षा को स्थगित कर समिति गठित करने का फैसला लिया है, लेकिन छात्र आयोग के इस फैसले को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.

प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग के सामने धरने पर बैठे छात्रों का कहना है कि हमने दोनों परीक्षा के लिए मांग की थी, लेकिन लोक सेवा आयोग ने सिर्फ पीसीएस प्री पर अपना निर्णय लिया है, जिसे वो लोग मानने को तैयार नहीं हैं. छात्रों का ये भी कहना है कि, “न बटेंगे न हटेंगे.” दोनों परीक्षाओं का नोटिस लिए बिना आयोग से नहीं हटेंगे. उनका ये आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

धरने पर बैठे छात्रों को किस बात का सता रहा डर?

वहीं छात्रों को यह भी डर सता रहा है कि अब आयोग की तीन दिन छुट्टी है. ऐसे में वो और तीन दिन तक क्या करेंगे. छात्रों को यह भी लग रहा है कि आयोग ने ऐसा करके आंदोलन को बांटने की कोशिश की है. हालांकि अभी ऐसा होते नहीं दिख रहा है, लेकिन कुछ छात्रों को ऐसा डर है कि पीसीएस पर आए फैसले से कहीं आंदोलन बिखर न जाए. अभी तक छात्रों का जोश और उत्साह आंदोलन को लेकर बरकरार है, लेकिन पिछले चार दिनों से आयोग के बाहर बैठे छात्रों को यह भी चिंता सता रही है कि वह परीक्षा की तैयारी कब करेंगे और कब अपने घर लौट पाएंगे?

ये भी पढ़ें- प्रयागराज के प्रदर्शनकारी छात्रों की बड़ी जीत, RO/ARO परीक्षा स्थगित, अब वन डे-वन शिफ्ट में होगा PCS एग्जाम

आज छात्रों के आंदोलन का चौथा दिन था. मामला काफी तूल पकड़ रहा था. प्रयागराज में छात्र लोक सेवा आयोग के सामने धरने से उठने का नाम नहीं ले रहे थे. प्रयागराज पुलिस और प्रशासन भी इनके सामने बेबस नजर आ रहा था. एक प्रकार से छात्रों ने आयोग पर कब्जा ही कर लिया था. आयोग के गेट पर ‘लूट सेवा आयोग’, ‘भ्रष्ट आयोग’ और ‘चिलम आयोग’ जैसे नारे लिख दिए गए थे. इस बीच छात्रों को राजनीतिक दलों के नेताओं का भी समर्थन मिला. खुद अखिलेश यादव भी छात्रों के समर्थन में आ गए.

CM योगी की पहल पर एक्टिव हुआ लोक सेवा आयोग

गुरुवार को छात्रों की मांग को लेकर सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. सीएम योगी ने यूपी लोक सेवा आयोग को छात्रों के साथ संवाद और समन्वय बनाकर फैसला लेने को कहा. सीएम योगी की पहल पर आयोग ने दोपहर के समय एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें बताया गया कि छात्रों की मांगों को माना जा रहा है. पीसीएस प्री- 2024 की परीक्षा ‘वन डे वन शिफ्ट’ में कराई जाएगी. वहीं आरओ/एआरओ (प्रा.) परीक्षा- 2023 के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है. आयोग ने कहा कि समिति जल्द इस पर अपनी रिपोर्ट देगी.

धरने से हटने को तैयार नहीं छात्र

पीसीएस प्री परीक्षा एक ही दिन में होगी, यह बात आयोग ने साफ कर दी है, लेकिन छात्रों का कहना है कि वो आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा को भी एक ही दिन में करवाने की मांग पर अड़े रहेंगे और साथ ही यह प्रदर्शन खत्म नहीं करेंगे. छात्र यहां से हटने को तैयार नहीं हैं. छात्रों ने अपनी सभी मांग आयोग को बता दी है.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science