यूपी – Varanasi News: अब वीडीए की सीमा में 635 गांवों का 793 वर्ग किमी क्षेत्र, तीन जिलों तक हो हुआ है विस्तार – INA

वीडीए की सीमा का विस्तार तीन जिलों तक हो गया है। इनमें मिर्जापुर जिले की एक और चंदौली जिले के दो तहसील के गांवों को शामिल किया गया है। जबकि वाराणसी के राजातालाब, पिंडरा और सदर तहसील के गांवों को भी वीडीए की सीमा में शामिल किया गया है। अब वीडीए की सीमा में 635 गांव की 793 वर्ग किमी क्षेत्र है। साथ ही इन दोनों जिलों में वीडीए के सब जोनल कार्यालय खोले जाएंगे। इसके लिए दोनों जिलों के डीएम को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने को कहा गया है।

स्थायी कार्यालय खोले जाने तक चंदौली के नियमताबांद विकासखंड के नियमताबाद ग्राम पंचायत और मिर्जापुर जिले के विकासखंड सीखड़ के बसारतपुर ग्राम पंचायत भवनों में सप्ताह में एक दिन सोमवार को सुबह 10 से 2 बजे तक अस्थायी कार्यालय संचालित होगा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार वाराणसी नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में जनसंख्या वृद्धि, प्रमुख मार्गों पर तीव्र औद्योगिक एवं व्यावसायिक गतिविधियां चल रही हैं। इसके कारण नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों में होने वाले विकास एवं निर्माण कार्य को सुनियोजित विकास का स्वरूप देने के लिए वीडीए ने सीमा विस्तार किया है।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम के तहत वीडीए का गठन किया गया था। गठन के बाद 1978 और 2016 में सीमा विस्तार के लिए संशोधन किया गया था। वीडीए ने अपनी सीमा का विस्तार किया है। इनमें 215 राजस्व ग्रामों के 280.65 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल को विकास क्षेत्र में शामिल किया गया है। इनमें वाराणसी की तीनों तहसीलों, चंदौली की दो तहसील सकलडीहा, पीडीडीयू नगर और मिर्जापुर की एक तहसील चुनार के राजस्व गांव शामिल हैं। इससे वाराणसी के सुनियोजित विकास में सहायता मिलेगी।

चंदौली के ये गांव वीडीए में शामिल


वीडीए ने चंदौली की तहसील सकलडीहा के 2 राजस्व ग्रामों का क्षेत्रफल 1.50 वर्ग किलोमीटर, तहसील-पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर के 54 राजस्व ग्रामों का क्षेत्रफल 77.19 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किया है। इसके अलावा जिला मिर्जापुर की तहसील-चुनार के 17 राजस्व ग्रामों का क्षेत्रफल 19.64 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल किया है। इनके अलावा वाराणसी की तहसील राजातालाब के 94 राजस्व ग्रामों का क्षेत्रफल 99.75 वर्ग किलोमीटर, तहसील पिंडरा के 30 राजस्व ग्रामों का क्षेत्रफल 59.13 वर्ग किलोमीटर, तहसील सदर के 18 राजस्व ग्रामों का क्षेत्रफल 23.43 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र शामिल किया है।

चंदौली की सकलडीहा तहसील के बिहरा, खैरूद्दीनपुर और पीडीडीयू नगर तहसील के कनेरा, महादेवपुर, सलेमाबाद, ककरहीकला, तारापुर, जीवनपुर, महेवा, ककरही खुर्द, संघती, बगही, सदलपुरा, चन्दौली खुर्द, दयालपुर, मखदूमपुर, कोरी, जलालपुर, मटकुट्टा, नसीरपुर पहन, धूसखास, बसरतियां, हुडरहा, धमिना, ब्सनी, महरो, वाजिदपुर, डवेढिल, गहरपुरा, अकबरपुर उर्फ रामपुर, गंज ख्वाजा, रामपुर उर्फ करनपुर, डिग्घी, मखदूमपुर, झांसी, रामपुर उर्फ अकबरपुर, मुहब्बतपुर (मोहम्मदपुर), नईकोट, रेवसां, बरहुली, कठौड़ी, रेमा, अलीनगर , जगदीशपुर उर्फ भटरिया, गुवास, नियमताबाद, गंगेहरा, कुन्डलिया, बगया, भरछा , तलपरा, सुरौली, मैनुद्दीनपुर, शेखपुर, बौरी, बाराडीह गांव वीडीए में शामिल किए गए हैं।

मिर्जापुर के ये गांव होंगे वीडीए में शामिल


चुनार तहसील में चुरामनपुर, रूदौली, सुरसी, महरछ, आराजी लाइन सुल्तानपुर, पुरानी छावनी, केला बेला, कुसहॉ , अदलपुरा, सुल्तानपुर खास, मुजाहिदपुर, आराजी सुल्तानपुर, मझवा तरास, चकताल पश्चिम पट्टी, ताल विसुई, चकताल विसुई, चक कुसहां को वीडीए में मामिल किया गया है।

वाराणसी जिले की राजातालाब तहसील के ये गांव
सरौनी, कुरौना, जन्सा, हरसोस, परमन्दापुर (सि.टी), हरदासपुर, मीरावन, परमपुर , नरैचा, चकदीहाराम, बेलौड़ी, दयापुर, गंगापुर (टी.ए.), जमीन सुलच्छन, लछिमनपुर, घमहापुर, जमीनदर्शन, जमीन कुशी कथक, जमीन टेकीकहार, जमीन हिकमतशाह, हिरदईपुर, परतापीपट्टी, बघेड़, चक दर्शन, जमीन कनेरी, कनेरी, कन्हईपुर, भईदपुर, सुई चक, गंजारी, हरपुर, जमीन शिवसागर, वीरभानपुर, कचनार, रानीबाजार, टोडरपुर, मिल्की चक, नब्बे चक, निदौरा, काशीपुर, गौरा, चकमातलदेई, पयागपुर, असवारी, महावन, कठीपुर, मढैली कला, शहबाजपुर, बढ़ौनी खुर्द, भदरासी, देउरा चक, जगरदेवपुर, गंगपुर, परशुपुर, काजीचक, तोहफापुर, पैडग़ॉव, नियैसीपुर, खरगरामपुर, माधोपुर, कल्याणपुर, भवानीपुर, धानापुर, लसकरिया, शाहंशाहपुर, आराजी लाइन, पनियरा, उपाध्यायपुर, गोविंदपुर, शक्तियारपुर, बहोरनपुर, राजापुर, बभनियांव, बहेड़बा , जीतापुर, टहिया महावन, बसन्तपुर महावन, गजापुर महावन, भीखमपुर, चकअधिया, दीपापुर, भीमचण्डी, गोविन्दपुर भीमचण्डी, गोपाल चक, बुड़ापुर, बंगालीपुर, भिखारीपुर, चित्तापुर, रखौना, भुवालपुर, खजुरी, मेहंदीगंज, कल्लीपुर, नागेपुर आदि शामिल किए गए हैं।

वाराणसी की पिंडरा तहसील के ये गांव शामिल हुए
बहुतारा, जद्दुपुर, चकेंदर, कैथौली, समोगरा, बेलवां, लखमीपुर, घमहापुर, सोनवरसा, टेटूआ, अहिरानी, नगापुर, पिंडराई, पिंडरा, असवालपुर, अजईपुर, जमापुर, लोकापुर, फूलपुर, सुरही, थाना, रामपुर, बर्जी, चहेरा, विन्दा, थरी, माना (मनी), प्रह्लादपुर, उधोपुर, कठरवां को शामिल किया गया है।

वाराणसी की सदर तहसील के गांव
सरैया, अहिरौली, हरदासपुर, सुलेमापुर, गुरवट, भटौली, गोसाईपुर, पलही पट्टी, महादेवपुर, फतेहपुर, राजापुर, रामगांव, बरथौली , ताड़ी, गरसड़ा, हाजीपुर, दुमितवा, बेला को शामिल किया गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News