यूपी – Weather in UP: मौसम ने कराया सर्दी का एहसास, लखनऊ में रात का तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंचा – INA

Table of Contents

उत्तर प्रदेश में चल रही सर्द पछुआ हवा और कोहरे ने लोगों को सर्दी की आमद का एहसास करा दिया है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को दिन और रात दोनों के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली। बुधवार को अधिकांश इलाकों में  स्मॉग की वजह से सुबह दृश्यता सिमट गई और धूप देर से निकली। वहीं, लखनऊ में मंगलवार की रात इस सीजन की सबसे सर्द रात रही।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अभी गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मध्यम से घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा। शनिवार से तेज रफ्तार पछुआ के असर से प्रदेश में धुंध और कोहरे के छंटने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें – यूपी उपचुनाव: भाजपा का आरोप- पर्दानशीं महिलाओं की बिना पहचान कराया जा रहा मतदान, निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र
ये भी पढ़ें – अखिलेश का आरोप: आयोग ने कहा आईकार्ड नहीं देख सकते पुलिसकर्मी फिर भी बेइमानी कर रही भाजपा
कानपुर में दृश्यता शून्य पर, लखनऊ में भी घटी
मंगलवार और बुधवार को कानपुर में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई तो वहीं राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर से भी कम देखने को मिली। बहराइच, मुरादाबाद आदि में भी 50 मीटर तक दृश्यता रही। पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में रात का तापमान 11 से 13 डिग्री के बीच तक आ गया और यहां सुबह शाम लोगों को स्वेटर व शॉल की जरूरत महसूस हुई।
लखनऊ में मंगलवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात
राजधानी लखनऊ की बात करें तो मंगलवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। शाम से ही तापमान में गिरावट शुरू होने के बाद यहां रात में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। दिन के तापमान में भी 3 डिग्री सेल्सियस के आसपास गिरावट रही। लखनऊ में भी अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा और धूप देर से होगी।  मौसम विभाग के मुताबिक पछुआ हवा की रफ्तार बढ़ने से मैदानी इलाकों में सर्दी का असर शुरू हो गया है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News