'योगी जी मैं आत्महत्या कर लूंगी मेरी मदद करें'…युवती की सीएम से गुहार, ये है पूरा मामला #INA
‘योगी जी मेरी मदद करें, नहीं तो मैं आत्महत्या कर लूंगी’…ये गुहार है एक ऐसी पीड़ित युवती की जिसके साथ एक हैवान ने बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल लाखों रुपये ऐंठ लिये. आरोप है कि फारुख नाम के शख्स ने युवती को नशीला पदार्थ खिलाकर गंदा काम किया फिर उसकी अश्लील वीडियो बना डाली.
ये है पूरी घटना
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कौशांबी स्थित कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है. युवती के परिजनों का कहना है कि फारुख ने रेप के बाद अश्लील वीडियो के जरिए उन्हें ब्लैकमेल किया और पांच लाख रुपये वसूल लिये. परिवार को लोकलाज का डर सताने लगा इस वजह से मामले को छुपाए रखा. इसे बाद उन्होंने बेटी की शादी कर दी, लेकिन आरोपी ने ब्लैकमेलिंग करना नहीं छोड़ा.
पीड़िता का आरोप है कि फारुख उसके कई रिश्ते तुड़वा चुका है. अब उसका वीडियो पति को दिखाकर शादी तुड़वाना चाहता है. पीड़िता ने सीएम से गुहार लगाते हुआ कहा, ‘योगी जी मेरी मदद करें, नहीं मैं आत्महत्या कर लूंगी’.
शादी के बाद भी ब्लैकमेल का सिलसिला जारी
आरोप है कि फारुख ने युवती से शादी के बाद भी ब्लैकमेल का सिलसिला जारी रखा था. आरोपी युवती के परिवार से पांच लाख रुपये नकद और सोने के गहनों की मांग करता था. डिमांड पूरी न कर पाने पर उसने युवती का अश्लील वीडियो उसके पति और कुछ रिश्तेदारों के व्हाट्सएप पर भेज दिया, जिससे पीड़िता का रिश्ता टूट गया.
वीडियो वायरल होते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया है. युवती और उसके भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है. जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो स्थानीय पुलिस हरकत में आई और आरोपियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए केस दर्ज कर लिया.
हिरासत में आरोपी
फिलहाल, इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने दर्ज कराई तहरीर पर संजीदगी दिखाते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र के धीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर दी गई शिकायत पर आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. जांचोपरांत विधिक कार्रवाई की जाएगी. मामला सही पाए जाने की स्थिति में आरोपी युवक को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.