रणबीर कपूर की 'रामायण' को रावण के बाद मिला लक्ष्मण, फिल्म की कौशल्या ने किए कई खुलासे #INA
Ramayana Shooting: नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रामायण’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम की कैरेक्टर में नजर आएंगे और सई पल्लवी के हाथ में माता सीता का कैरेक्टर लगा है. फिल्म की शूटिंग सेट से दोनों स्टार्स की कुछ तस्वीरे आ आयी हैं, जिससे यह पता तो लग गया था कि फिल्म की शूटिंग काफी भव्य सेट पर हो रही है. वहीं, अब रामायण फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. यह जानकारी इंदिरा कृष्णन ने दिया है, जो इस फिल्म में माता कौशल्य का कैरेक्टर निभाती हुई नजर आएंगी.
इस एक्टर को मिला लक्ष्मण का किरदार
हाल ही में इंदिरा कृष्णन ने यूट्यूब चैनल जॉइन फिल्म्स को दिए एक इंटरव्यू में ‘रामायण’ फिल्म की कास्टिंग का खुलासा कर दिया है. उन्होंने कहा ‘मैं रामायण नाम की एक फिल्म कर रही हूं, शूटिंग पूरी हो गई है और मैं रणबीर के साथ कौशल्या का कैरेक्टर निभा रही हूं. वहीं इस फिल्म में रवि दुबे हैं लक्ष्मण का कैरेक्टर निभा रहे हैं.
अरुण गोविल को मिला ये किरदार
रामायण फिल्म में कौशल्या का कैरेक्टर निभा रही इंदिरा कृष्णन को लेकर बोली कि, इस बात में कोई शक नहीं है कि फिल्म 100 प्रतिशत हिट है. मैं तो इसे सुपरहिट भी कहूंगी. उन्होंने आगे बोला कि ऐसा नहीं है कि मैं इस फिल्म के साथ जुड़ी हूं इसलिए सुपरहिट होने की बात कर रही हूं, नहीं-नहीं, इस फिल्म में अरुण गोविल दशरत के कैरेक्टर में दिखाई देने वाले हैं. वह सच में दशरथ जैसे ही दिखते हैं.
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रामायण फिल्म में राम का कैरेक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं. सीता के कैरेक्टर में साई पल्लवी नजर आ रही हैं और यश ‘रावण’ के किरदार में दिखाई देंगे.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.