रविवार को कांकेर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर….जन सहयोग समाजसेवी संगठन तथा एमएमआई नारायणा का संयुक्त प्रयास
काँकेर । शहर तथा देश- प्रदेश की सुप्रसिद्ध “जनसहयोग” समाजसेवी संस्था एवं रायपुर के विख्यात अस्पताल एमएमआई नारायणा के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 17 नवंबर रविवार को पोस्ट ऑफिस के पीछे नए कम्युनिटी हॉल में स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है , जिसमें देश के जाने-माने विशेषज्ञ चार डॉक्टर स्नेहिल गोस्वामी, डॉक्टर अभिषेक जैन डॉक्टर देवव्रत हिशिकर, डॉ नेहा जायसवाल आदि का आगमन हो रहा है ,जो हृदय रोग, उदर रोग, कैंसर तथा स्त्री रोगों के जाने-माने विशेषज्ञ हैं। इस शिविर में मैमोग्राफी (थर्मल स्क्रीनिंग) बी पी, शुगर आदि की भी नि:शुल्क जांच की जाएगी। समय, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक निर्धारित किया गया है। अग्रिम पंजीयन हेतु निम्नांकित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है:— 98261 11210 , 87706,19187, 7487021279, 738 90 33284, 93401 33188, 99265 88886, 62602 64213, 94242 90101,7771028734 ,,,
उपर्युक्त जानकारी अजय पप्पू मोटवानी (अध्यक्ष जन सहयोग) द्वारा प्रदान की गई है।