राजस्थान: कोटा शहर में एक निजी ट्यूशन सेंटर के वाशरूम में कैमरा छिपाया, जानें पूरा मामला #INA

राजस्थान के कोटा शहर में एक निजी ट्यूशन सेंटर के वाशरूम में कैमरा छुपा कर छात्राओं का  वीडियो बनाने की खबर के बाद अब राजधानी जयपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां  एक निजी हॉस्पिटल के अंदर स्टाफ चेंजिंग रूम में महिला स्टाफ का कपड़े बदलते समय वीडियो बनाया गया. जिस मोबाइल में वीडियो बनाया जा रहा था वो किसी और का नहीं बल्कि हॉस्पिटल स्टाफ सदस्य मोहम्मद कैफ कुरैशी का था. ये वीडियो एक एप के जरिये बनाया जा रहा था जिसमें मोबाइल कैमरा ऑन है या नहीं इसका पता नहीं चलता.

मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाने का खुलासा

जयपुर के जवाहर नगर में बर्फखाना के पास एक अस्पताल में महिला स्टाफ के चेंजिंग रूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाने का खुलासा हुआ है. महिला कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद कैफ कुरैशी पर मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी को लेकर सर्च की जा रही है. आरोपी के मोबाइल में हिडन कैमरे से रिकॉर्डिंग वाला ऐप डाउनलोड था.

ये भी पढ़ें: Haryana: एक बार फिर हरियाणा में भाजपा सरकार, नायब सैनी ने ली सीएम पद की शपथ

पुलिस ने आरोपी का मोबाइल जब्त कर जांच के लिए एफएसएल को भेज दिया है. साथ ही,आरोपी की तलाश में छापामारी कर रही है. शिकायत के मुताबिक, महिला कर्मचारी को कमरे में मोबाइल रखे होने का शक हुआ. इस पर कमरे की तलाशी ली गई.

थानाधिकारी जवाहर नगर ने बताया कि हॉस्पिटल की महिला स्टाफ अस्पताल में डयूटी पर आई थी. इससे पहले ही ओटी असिस्टेंट मोहम्मद कैफ कुरैशी ने चेंजिंग रूम में हिडन रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड कर मोबाइल रिकॉर्डिंग ऑन करके रख दिया था. गेट बजने पर महिला कर्मी को शक हुआ. मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.

एक निजी ट्यूशन सेंटर के वाशरुम में कैमरा छीपा 

वहीं कोटा राजस्थान में थाना कैथूनीपोल क्षेत्र मे एक निजी ट्यूशन सेंटर के वाशरुम में कैमरा छीपा   कर वीडियो बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. डॉ.अमृता दुहन पुलिस अधीक्षक कोटा शहर ने बताया कि थाना कैथूनीपोल क्षेत्र के एक निजी ट्यूशन सेंटर के कर्मचारी द्वारा वाशरुम मे एक मोबाइल फोन रखकर छात्राओ के वीडियो बनाने की जानकारी संज्ञान मे आयी जिस पर तुरन्त टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए उसी कोचिंग संस्थान के सफाई कर्मचारी विकास पंवार को डिटेन किया तथा BNS  एवं IT-ACT की धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News